Home Latest News Punjab Police की बड़ी कार्रवाई: अवैध ट्रामाडोल सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़

Punjab Police की बड़ी कार्रवाई: अवैध ट्रामाडोल सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़

3
0

पंजाब पुलिस ने एक बार फिर मादक दवाओं के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है।

 पंजाब पुलिस ने एक बार फिर मादक दवाओं के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है। अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट ने अवैध फार्मा ओपिओइड सप्लाई चेन का पर्दाफाश करते हुए ट्रामाडोल की बड़ी खेप और नकदी जब्त की है। यह कार्रवाई एक मामूली बरामदगी सिर्फ 35 ट्रामाडोल गोलियों से शुरू हुई, जिसने जाँच एजेंसियों को हरिद्वार, उत्तराखंड तक फैले एक संगठित नेटवर्क तक पहुँचाया।
गिरफ्तारियां और खुलासे
पुलिस के अनुसार, इस नेटवर्क के तहत फार्मा कंपनी ल्यूसेंट बायोटेक लिमिटेड की संलिप्तता सामने आई है। कंपनी के प्लांट हेड, वितरक और स्थानीय केमिस्ट सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
भारी मात्रा में बरामदगी:
70,000 से अधिक ट्रामाडोल गोलियाँ
₹7.65 लाख की ड्रग मनी
325 किलोग्राम ट्रामाडोल का कच्चा माल
सरकारी स्टॉक का दुरुपयोग
जाँच में यह भी सामने आया कि बरामद की गई दवा की पट्टियों पर “केवल सरकारी आपूर्ति बिक्री के लिए नहीं” लिखा हुआ था, जिससे सरकारी मेडिकल स्टॉक के दुरुपयोग की आशंका को बल मिला है।
सील किए गए प्लांट और रिकॉर्ड की छानबीन
जाँच एजेंसियों ने फार्मा प्लांट की कई इकाइयों को सील कर दिया है और उनके रिकॉर्ड की विस्तृत जाँच की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि यह नेटवर्क देश के अन्य हिस्सों में भी फैला हो सकता है।
पंजाब पुलिस की सख्त चेतावनी
पंजाब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि राज्य में संगठित अपराध और ड्रग माफिया के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस कमिश्नरेट की टीम इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ते हुए आगे की गिरफ्तारियों और खुलासों की दिशा में काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here