Home Latest News Amritsar Police की बड़ी कामयाबी: सीमा पार हथियार तस्करी Module का...

Amritsar Police की बड़ी कामयाबी: सीमा पार हथियार तस्करी Module का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

20
0

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सीमा पार से अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त दो गिरोहों का पर्दाफाश किया है।

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सीमा पार से अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त दो गिरोहों का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों के सीधे संपर्क में थे और भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट से अवैध हथियार प्राप्त कर रहे थे।
क्या-क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने इस कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं:
7 पिस्तौल
1 × 9 मिमी
4 × .30 बोर (इनमें एक ग्लॉक पिस्तौल भी शामिल है)
2 × .32 बोर
6 ज़िंदा कारतूस
1 मोटरसाइकिल जिसका उपयोग डिलीवरी में किया जा रहा था
शांति भंग और गिरोहों को उकसाना
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन हथियारों का इस्तेमाल स्थानीय गिरोहों के बीच दुश्मनी को भड़काने, आपसी टकराव को बढ़ाने और क्षेत्र में अशांति फैलाने के लिए किया जाना था।
एफआईआर और आगे की जांच
इस मामले में गेट हकीमा थाने और बी-डिवीजन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन आरोपियों के और किन-किन तस्करों या अपराधियों से संबंध हैं। इंटरस्टेट और इंटरनेशनल लिंक की भी जांच की जा रही है।
पंजाब पुलिस का बयान
पंजाब पुलिस ने कहा है कि वह पंजाब में अवैध हथियारों की तस्करी को पूरी तरह खत्म करने और राज्य के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अपने मिशन पर अडिग है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि “यह कार्रवाई हमारी निरंतर सतर्कता और सुरक्षा तंत्र की सफलता का प्रमाण है। हमारी टीम हर उस कोशिश को विफल करेगी जो पंजाब की शांति और कानून व्यवस्था को नुकसान पहुँचाने की मंशा रखती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here