Home Latest News पंजाब में वाहन चालकों को झटका…लागू हुआ नया नियम, पढ़ें खबर

पंजाब में वाहन चालकों को झटका…लागू हुआ नया नियम, पढ़ें खबर

20
0

पंजाब के लाखों वाहन मालिकों के लिए एक नई परेशानी सिरदर्द बन गई है।

पंजाब के लाखों वाहन मालिकों के लिए एक नई परेशानी सिरदर्द बन गई है। रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) की अनुपलब्धता से न केवल वाहन स्वामी परेशान हैं, बल्कि इससे उनके रोजमर्रा के कामकाज, लोन प्रक्रिया और ट्रैफिक चालानों पर भी गंभीर असर पड़ रहा है।
अक्टूबर 2024 से नहीं हुई एक भी आर.सी. की प्रिंटिंग
प्रदेशभर में अक्टूबर 2024 के बाद से अब तक किसी भी वाहन की आर.सी. प्रिंट नहीं हुई है। अनुमान है कि फिलहाल करीब 7 लाख आर.सी. लंबित हैं और रोजाना करीब 1500 नई गाड़ियों की बिक्री होने से यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। लुधियाना के एक वाहन स्वामी ने बताया कि उन्होंने दिसंबर 2024 में नई स्कूटर खरीदी थी, लेकिन अभी तक उन्हें रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं मिला। “डीलर से बार-बार संपर्क करने पर बस यही जवाब मिलता है कि पुराने केस अभी प्रिंट नहीं हुए हैं।
“उन्होंने कहा,एक अन्य शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने जनवरी 2025 में कार खरीदी थी, लेकिन आर.सी. न होने के कारण ट्रैफिक पुलिस बार-बार चालान काट रही है। “डीलर सिर्फ भरोसा देता है कि जब आर.सी. छपेगी, तब डाक से मिल जाएगी,” उन्होंने बताया।
आर.टी.ए. कार्यालयों से भी नहीं मिल रहा समाधान
स्थानीय आर.टी.ए. अधिकारी कुलदीप बावा से जब इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि यह मामला हैड ऑफिस से जुड़ा हुआ है। वाहन मालिकों का कहना है कि हर स्तर पर उन्हें सिर्फ टालमटोल वाले जवाब ही मिल रहे हैं।
सरकार का आश्वासन: जल्द हल होगी समस्या
इस मामले में पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने स्पष्ट किया कि पहले यह कार्य एक निजी कंपनी को सौंपा गया था जिसने अचानक अनुबंध समाप्त कर दिया। सरकार ने इसके बाद खुद जिम्मेदारी संभाली और अब तक करीब 6 लाख आर.सी. छापी जा चुकी हैं, जबकि 4 लाख अभी भी प्रिंटिंग के इंतजार में हैं।
उन्होंने बताया कि “पिछले दिनों प्रिंटिंग मशीन में तकनीकी खराबी आई थी जिसे अब ठीक कर लिया गया है। अगले 10 से 20 दिनों में सभी लंबित आर.सी. प्रिंट होकर वाहन मालिकों के घर भेज दी जाएंगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here