फिरोजपुर में एक बार फिर फायरिंग का मामला सामने आया है।
फिरोजपुर में एक बार फिर फायरिंग का मामला सामने आया है। यहां अनिल बागी रोड के पास इमिग्रेशन सेंटर के मालिक राहुल कक्कड़ पर फायरिंग की गई। उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल राहुल कक्कड़ ने बताया कि मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात लोग आए थे।
उन्होंने गोलियां चलाईं लेकिन वह साइड में था, जिससे गोली उसके हाथ में लगी। फिलहाल, अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि वह खतरे से बाहर है। एसएसपी का कहना है कि हमलावरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।