अगस्त का महीना छुट्टियों और मौज-मस्ती का मौका लेकर आ रहा है।
अगस्त का महीना छुट्टियों और मौज-मस्ती का मौका लेकर आ रहा है। खासकर पंजाब के बच्चों और कामकाजी लोगों के लिए यह महीना बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि तीन दिन लगातार छुट्टियों का लाभ मिलेगा। बता दें कि इस बार 15 अगस्त से शुरू होकर लगातार तीन दिनों की छुट्टियों की श्रृंखला पड़ रही है, जिससे स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर और बैंक बंद रहेंगे। यह तीन दिवसीय अवकाश लोगों को यात्रा, पारिवारिक समय और त्योहारों को मनाने का शानदार अवसर प्रदान करेगा।
किस दिन क्या छुट्टी?
15 अगस्त (शुक्रवार) स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त (शनिवार) जन्माष्टमी
17 अगस्त (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
इस प्रकार 15 से 17 अगस्त तक पंजाब में एक साथ तीन दिन छुट्टी रहेगी।
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
भारत में 15 अगस्त को हर साल स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इसी दिन 1947 में भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी। प्रधानमंत्री लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं और देश को संबोधित करते हैं। यह दिन देश की संप्रभुता, बलिदान और राष्ट्रीय गर्व का प्रतीक है।
16 अगस्त: जन्माष्टमी
जन्माष्टमी, भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का पर्व है, जो भाद्रपद मास की कृष्ण अष्टमी को मनाया जाता है। इस दिन भक्त व्रत रखते हैं, मंदिरों में झूला झुलाया जाता है, और ‘लड्डू गोपाल’ की विशेष पूजा होती है। यह पर्व धर्म की स्थापना और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है।
छुट्टियों की योजना बनाने का अवसर
इन तीन लगातार छुट्टियों की वजह से लोग परिवार के साथ यात्रा या किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए योजना बना सकते हैं। पर्यटन स्थलों और होटल्स में इस दौरान भीड़ बढ़ने की संभावना है, इसलिए अग्रिम बुकिंग करने की सलाह दी जा रही है।
क्या-क्या रहेगा बंद?
–सरकारी कार्यालय –बैंक –शिक्षण संस्थान (स्कूल व कॉलेज) –अधिकतर निजी कार्यालय भी अवकाश रख सकते हैं।