Home Latest News Sukhjinder Randhawa के बेटे को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Sukhjinder Randhawa के बेटे को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

3
0

गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे को धमकी देने के मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

 पंजाब पुलिस ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे को धमकी देने के मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अमृतसर से हिरासत में लिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया था कि गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने उनके बेटे उदयवीर सिंह रंधावा को जान से मारने की धमकी दी है। उदयवीर फिलहाल विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर मिली धमकी

रंधावा ने कहा कि उनके बेटे को सोशल मीडिया के जरिए धमकी मिली थी, जिससे न केवल उनके परिवार बल्कि आम नागरिकों में भी दहशत का माहौल पैदा हो गया है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

रंधावा की शिकायत के तुरंत बाद पंजाब पुलिस ने साइबर सेल और स्थानीय खुफिया एजेंसियों की मदद से जांच शुरू की। 24 घंटे के भीतर आरोपी की पहचान कर अमृतसर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

रंधावा का बयान

रंधावा ने गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, “यह कार्रवाई पंजाब पुलिस की मुस्तैदी का उदाहरण है। लेकिन ऐसी घटनाएं बताती हैं कि पंजाब में गैंगस्टर संस्कृति कितनी तेजी से फैल रही है।”

कानून-व्यवस्था पर सवाल

रंधावा ने पंजाब की मौजूदा कानून-व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि अगर जनप्रतिनिधियों के परिवार सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता का क्या होगा? उन्होंने सरकार से राज्य में अपराध पर सख्ती से लगाम लगाने की मांग की।

आगे की जांच जारी

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या आरोपी का सीधा संबंध गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से है, या यह किसी और की साजिश है। आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके मोबाइल व सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here