Home Latest News सांसद सुखजिन्द्र रंधावा के बेटे को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाला...

सांसद सुखजिन्द्र रंधावा के बेटे को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार : SSP सुहेल कासिम मीर

2
0

धमकियां देने वाले व्यक्ति को बटाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

कुछ दिन पहले लोक सभा हलका गुरदासपुर से सांसद सुखजिन्द्र सिंह रंधावा के बेटे उध्यवीर सिंह रंधावा द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट पर उन्हें धमकियां देने वाले व्यक्ति को बटाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में स्थानीय पुलिस लाइन बटाला में की गई प्रैस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एस.एस.पी बटाला सुहेल कासिम मीर ने बताया कि सांसद सुखजिन्द्र सिंह रंधावा द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि एक व्यक्ति द्वारा उनके बेटे उध्यवीर सिंह रंधावा को जान से मारने की धमकियां दी गई हैं।
उन्होंने कहा कि 31 जुलाई 2025 को लगभग दोपहर 3 बजे गुरदासपुर से सांसद सुखजिन्द्र सिंह रंधावा के बेटे उध्यवीर सिंह रंधावा द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर एक वीडियो अपलोड की गई थी और इस पोस्ट के जवाब में गगन रंधावा नाम के एक व्यक्ति द्वारा उक्त पोस्ट पर धमकी भरी टिप्पणी की गई थी , हालाकि यह टिप्पणी बाद में हटा दी गई थी परन्तु जिला पुलिस बटाला ने तुरंत कार्रवाई की और इंस्टाग्राम की लॉ इनफोर्समैंट टीम की मदद से आई.पी एडरैस और लॉगइन संबंधी जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि तकनीकी निगरानी और डिजिटल विशलेशन के आधार पर धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान हुई और सी.आई.ए इंचार्ज सुखराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 1 अगस्त को सुबह उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
उन्होंने कहा कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गगनदीप सिंह पुत्र दिलबाग सिंह निवासी गांव घणिए-के-बांगर हाल निवासी गुलमार्ग एवीन्यू अमृतसर के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि जब पुलिस ने उक्त व्यक्ति के मोबाइल फोन की जांच की तो उसमें गगन रंधावा नाम का इंस्टाग्राम अकाऊंट एक्टिव और लॉगइन मिला। उन्होंने कहा कि शुरूआती पूछताछ के दौरान गगनदीप सिंह ने कहा कि उसने यह टिप्पणी मजाक में की थी। एस.एस.पी बटाला ने कहा कि गगनदीप सिंह का गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथ कोई सीधा संबंध साबित नहीं हुआ परन्तु बटाला पुलिस पूरी तरीके से पेशेवर ढंग के साथ इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस द्वारा थाना कोटली सूरत मल्ली में बनती धाराओं के तहत केस दर्ज कर दिया हे।
एस.एस.पी बटाला ने आगे बताया कि फतेहगढ़ चूडिय़ां में अजनाला रोड पर सिमरनजीत सिंह की दुकान दस्तूर ए दस्तार पर हुई गोलीबारी संबंधी शुरूआती दावों के अलावा पुलिस जांच में पता लगा हे कि यह हमला परमिन्द्र सिंह पर नहीं बल्कि यह घटना सिमरनजीत सिंह की जायदाद पर हुई है। पुलिस टीमों ने तुरंत कार्रवाई की और केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि शुरूआती जांच में यह सामने आया है कि इस घटना में धमकी तरनतारन के गुरदेव सिंह जैसल द्वारा दी गई थी, जो इस समय अमेरिका में रहता है और अब तक इस मामले में जग्गू भगवानपुरिया का कोई संबंध साबित नहीं हुआ परन्तु कुछ सरगर्म लीड मिली हैं और जल्द गिरफ्तारियों की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा इस संबंध में थाना फतेहगढ़ चूडिय़ां में बनती धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। एस.एस.पी बटाला ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को लेकर पहले ही कई रोकथामी कदम उठाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सिलचर असाम के जेल प्रशासन को और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कोई बटाला पुलिस द्वारा कई बार लिखित रूप में सख्त निगरानी और कार्रवाई हेतु मांग की ई है तांकि जेल में से किसी भी तरह की गैर कानूनी संचार या हिदायतें जारी न की जा सकें। उन्होंने कहा कि बटाला पुलिस क्षेत्र में अमन शांति बनाए रखने और लोगों की जान माल की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर उनके साथ डी.एस.पी मुख्यालय तेजिन्द्रपाल सिंह गोराया, सी.आई.ए स्टाफ इंचार्ज सुखराज सिंह, इंस्पैक्टर अनिल पवार आदि पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here