Home Latest News National Awards 2025: ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस नेशनल फिल्म अवॉर्ड के लिए...

National Awards 2025: ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस नेशनल फिल्म अवॉर्ड के लिए तरसी, इस साल किसने मारी बाजी?

3
0

बॉलीवुड की 5 एक्ट्रेसेस को आज तक कोई नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला। ये पांचों एक्ट्रेसेस बॉलीवुड में बड़ा कंट्रीब्यूशन दे चुकी हैं।

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में 3 लोगों ने बाजी मार ली है। शाहरुख खान, विक्रांत मेस्सी और रानी मुखर्जी को सबसे बड़ा सम्मान मिला है। शाहरुख खान को ‘जवान’ के लिए, विक्रांत मेस्सी को ’12 वीं फेल’ और रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस साल रानी मुखर्जी ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, बॉलीवुड की कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो आज तक अपनी किसी भी फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड हासिल नहीं कर पाईं। चलिए जानते हैं, ऐसी ही 5 एक्ट्रेसेस के नाम।
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कई ऐसी फिल्में की हैं, जिसमें उनके काम की तारीफ हुई है। इतना ही नहीं दीपिका को अपने काम के लिए धमकियां भी मिल चुकी हैं। उन्होंने जान पर खेलकर कुछ प्रोजेक्ट्स में काम किया, बावजूद इसके दीपिका अभी तक नेशनल अवॉर्ड हासिल नहीं कर पाई हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन जो अब तक 48 फिल्मों और 5 भाषाओं में काम कर चुकी हैं, वो भी इस लिस्ट में शामिल हैं। ‘देवदास’, ‘गुरु’, ‘ताल’, ‘धूम 2’, ‘जज्बा’ और ‘सरबजीत’ जैसी फिल्मों के लिए तो ऐश्वर्या राय बच्चन नेशनल अवॉर्ड डिजर्व करती थीं।
काजोल
काजोल ने इंडियन सिनेमा को खूब आगे बढ़ाया है। उनकी रोमांटिक फिल्मों से ही लोगों ने रोमांस करना सीखा है। काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी बॉलीवुड की पहचान बन चुकी है। अब इस बार शाहरुख तो अपना पहला नेशनल अवॉर्ड लेने के लिए तैयार हैं, लेकिन काजोल को ना जाने कब ये मौका मिलेगा?
श्रद्धा कपूर
हाल ही में फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज हुई, तो लोगों को श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘आशिकी 2’ को याद आ गई। आज भी लोगों पर श्रद्धा कपूर की डेब्यू फिल्म का खुमार चढ़ा हुआ है। आपको बता दें, श्रद्धा को लेकर फैंस के बीच ऐसी दीवानगी है कि वो भारत में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला हैं। पूरा दुनिया में सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग वाली इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को अभी तक कोई नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला।
प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा ने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों में और बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली थी। प्रीति जिंटा ने कई ऐसी फिल्में बॉलीवुड को दी हैं, जिनके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिया जाना चाहिए था। हालांकि, वो अभी तक इस अवॉर्ड को हासिल करने में कामयाब नहीं हुईं। फिलहाल वो लम्बे ब्रेक के बाद जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here