भाई-बहन के प्यारे रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन आने वाला है।
भाई-बहन के प्यारे रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन आने वाला है। इसे लेकर बहनों द्वारा खूब तैयारी की जा रही है। हालांकि इस बार रक्षाबंधन की तारिख को लेकर सबके मन में संशय बना हुआ है। इस वर्ष सावन पूर्णिमा 2 दिन पड़ रही है जिसके चलते लोगों के मन में सवाल है कि क्या रक्षाबंधन का त्योहार 2 दिन मनाया जाएगा अगर नहीं तो राखी 8 या 9 अगस्त किस दिन मनाई जाएगी।
आपको बता दें कि 8 अगस्त को दोपहर 02.12 बजे से 9 अगस्त को दोपहर 01.24 बजे तक सावन पूर्णिमा रहेगी। वहीं उदिया तिथि के चलते रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को मनाना शुभ बताया गया है। रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 9 अगस्त को सुबह 05 बजकर 47 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। वहीं आपको बता दें कि इस बार करीब 4 वर्ष बाद रक्षाबंधन के दिन पर भद्रा नहीं लगेगा। इस कारण 9 अगस्त को 1 बजकर 24 मिनट तक कभी भी राखी बांध सकेंगे।