Home Latest News Amritsar : भाई मोदी ने सिंदूर की गरिमा को बनाए रखा, इसलिए...

Amritsar : भाई मोदी ने सिंदूर की गरिमा को बनाए रखा, इसलिए बांधना चाहते थे प्रधानमंत्री को राखी

3
0

अमृतसर उत्तर विधानसभा क्षेत्न की 1000 से •यादा महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी भेजी है।

 अमृतसर उत्तर विधानसभा क्षेत्न की 1000 से ज्यादा महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी भेजी है, ख़ास तौर पर पाकिस्तान से बदला लेकर सिंदूर की गरिमा को बनाए रखने के लिए महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यावाद किया। महिलाओं की प्रधानमंत्री को राखी बांधने की इच्छा को अमृतसर उत्तरी से विधायक पद के दावेदार अक्षय शर्मा ने एक विशेष समारोह रख पूरा किया। समारोह के दौरान सभी ने एक स्वर में कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर ज़रूरी था और प्रधानमंत्री मोदी ने देश का नेतृत्व सराहनीय ढंग से किया।
राखी के पवित्न त्योहार पर प्रेम, विश्वास और उल्लास के अनूठे बंधन को मनाने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के हज़ारों लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए अक्षय ने कहा कि हमारे रक्षा बलों के साथ हमारे रिश्ते में विश्वास और आस्था का सार हमारे महान भारत के सम्मान और गरिमा को बनाए रखने और बढ़ाने के उनके कार्यों के प्रति हमारा सम्मान है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोई भी हमारे देश पर बुरी नज़र नहीं डाल सकता। प्रधानमंत्री मोदी के प्रति उमड़े सम्मान का ज़िक्र करते हुए, अक्षय ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए प्यार हर उस नागरिक के दिल में है जो जानता है कि हमारे सशस्त्न बलों की कड़ी प्रतिक्रिया के कारण पाकिस्तान युद्धविराम की भीख माँग रहा था। अक्षय ने आगे कहा कि वह सभी राखियाों को प्रधानमंत्री को सौंपेंगे और सबका असीम प्यार और सम्मान मोदी जी तक पहुंचेगा।
इस विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए कई निवासी ऐसे परिवारों से भी हैं जिन्हें अक्षय शर्मा ने आर्थिक मदद देकर यह सुनिश्चित किया है कि उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधा मिल सके या उनके बच्चों को स्कूल की किताबें और बैग मिल सकें। अमृतसर उत्तर निर्वाचन क्षेत्न के कई परिवार कमज़ोर वर्गों से आते हैं और उनके लिए रोज़गार के अवसर पैदा करने पर ज्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है। अक्षय ने आगे कहा कि वह इस बात पर केंद्रित और दृढ़ हैं कि सभी जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को अन्य बच्चों की तरह बढ़ने और पढ़ाई करने के समान अवसर मिलें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here