सुखबीर बादल ने पार्टी छोड़ने वाले सभी अकाली नेताओं से अपील की कि वे श्री अकाल तख्त साहिब की अपील के अनुरूप ‘कौम’ की भलाई के लिए अपनी मां पार्टी में वापस आ जाएं
अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने पार्टी छोड़ने वाले सभी अकाली नेताओं से अपील की कि वे श्री अकाल तख्त साहिब की अपील के अनुरूप ‘कौम’ की भलाई के लिए अपनी मां पार्टी में वापस आ जाएं। बादल ने कहा कि मैंने हमेशा श्री अकाल तख्त साहिब के निर्देशों का पालन किया है। मेरा मानना है कि सिंह साहिबान के निर्देशों का पालन करना हर सिख का परम कर्तव्य है।
सुखबीर बादल की अलग हुए अकाली नेताओं से हाथ जोड़कर अपील
मैं पार्टी से अलग हुए अकाली नेताओं से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि वे पंथ और पंजाब को मजबूत करने के लिए अपनी बुनियादी पार्टी में वापस आ जाएं। मैं उनसे यह भी अपील करता हूं कि अगर मैंने उन्हें किसी भी तरह से ठेस पहुंचाई है तो वे मुङो माफ कर दें और इस महत्वपूर्ण मोड़ पर ‘जत्थेबंदी’ को मजबूत करने का आग्रह करता हूं।
लैंड पूलिंग पॉलिसी के खिलाफ अनिश्चितकालीन ‘मोर्चा’ शुरू करने की घोषणा
वहीं, अकाली दल ने लैंड पूलिंग पॉलिसी के खिलाफ 1 सितंबर से अनिश्चितकालीन ‘मोर्चा’ शुरू करने की घोषणा की है। पार्टी अपना मोर्चा 31 अगस्त को श्री अकाल तख्त साहिब में अरदास करके अकाल पुरख से आशीर्वाद लेकर शुरू करेगी। पार्टी कार्यालय में कोर कमेटी, वर्किग कमेटी, हलका इंचार्ज और जिला अध्यक्षों की संयुक्त मीटिंग की अध्यक्षता करने के बाद अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मोर्चा पंजाब के किसानों और खेत मजदूरों, व्यापारियों व पंजाबी समाज के अन्य वर्गो की सुरक्षा को समर्पित है। सुखबीर बादल 1 सिंतबर को मोहाली के अम्ब साहिब गुरुद्वारे से पहले जत्थे की अगुवाई करेंगे।