पंजाब के कई हिस्सों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं।
पंजाब के कई हिस्सों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। खासकर अमृतसर, कपूरथला, होशियारपुर, फिरोजपुर और गुरदासपुर ज़िलों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। प्रशासन ने 16 अगस्त तक यलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
बारिश ने बिगाड़ी तस्वीर, जलमग्न हुए कई इलाके
सुबह से शुरू हुई तेज़ बारिश ने जालंधर, लुधियाना और पटियाला जैसे बड़े शहरों में भी जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है। कई कॉलोनियां और बाज़ार पानी में डूबे हुए हैं, जिससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।
ब्यास नदी खतरे के निशान से ऊपर
बुधवार को पौंग डैम का जलस्तर 1650 फीट तक पहुंच गया, जिसके बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डैम के फ्लड गेट खोलने पड़े। डैम से लगभग 57,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे ब्यास नदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ गया और वह खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी।
टूटे बांध, डूबे गांव, उजड़ती ज़िंदगियां
सबसे ज्यादा नुकसान कपूरथला जिले के गांवों में देखने को मिला है, जहां धुस्सी बांध टूटने के बाद भैंणी कादर और महिवाल सहित 16 गांवों में पानी घुस गया। खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं और कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
प्रशासन अलर्ट, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
राज्य प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। नावों और ट्रैक्टर्स की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है। वहीं, कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित है और मोबाइल नेटवर्क भी प्रभावित हुआ है।