Home Latest News Punjab में AAP विधायक के साथ बड़ा हादसा, बाढ़ राहत दौरे में...

Punjab में AAP विधायक के साथ बड़ा हादसा, बाढ़ राहत दौरे में मची अफरातफरी

94
0

आम आदमी पार्टी के विधायक रणबीर सिंह भुल्लर एक गंभीर सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए।

आम आदमी पार्टी के विधायक रणबीर सिंह भुल्लर एक गंभीर सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। बता दें कि, हादसा उस वक्त हुआ जब वे बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए गांव धीराघारा की ओर जा रहे थे। जायजा लेते वक्त उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई,जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
असंतुलित होकर खेतों में पलटी कार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विधायक की कार के सामने एक मोटरसाइकिल पर सवार परिवार आ गया। जिसकी वजह से हादसा हो गया। ड्राइवर ने टक्कर से बचने के लिए अचानक गाड़ी को मोड़ने की कोशिश की, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क से फिसलते हुए पास के खेतों में पलट गई।
आयीं मामूली चोंटें
हालांकि हादसा बेहद खतरनाक था, लेकिन सौभाग्य से विधायक भुल्लर पूरी तरह सुरक्षित रहे। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें कार से बाहर निकाला। वहीं, मोटरसाइकिल सवार महिला और उसका बच्चा मामूली रूप से घायल हुए हैं। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को स्थिर बताया है।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here