Home Latest News Chamkaur Sahib के लोगों को बड़ी सौगात, सीएम मान ने किया Sub-Divisional...

Chamkaur Sahib के लोगों को बड़ी सौगात, सीएम मान ने किया Sub-Divisional Hospital का उद्घाटन

5
0

CM मान ने कहा कि इस ज़मीन पर जहाँ इतने बड़े बलिदान हुए हैं

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान साहिब ने आज चमकौर साहिब के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने आज यहाँ सब-डिवीज़नल अस्पताल का उद्घाटन किया। चमकौर साहिब के लोगों को अब इस अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएँ मिलेंगी। साथ ही, दवाइयाँ और अन्य स्वास्थ्य संबंधी सेवाएँ भी यहाँ उपलब्ध होंगी।
उप-मंडल अस्पताल के उद्घाटन समारोह के दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि चमकौर साहिब की धरती ऐतिहासिक है, यहाँ जुल्म और अत्याचार के खिलाफ लड़ाइयाँ लड़ी गईं। उन्होंने कहा कि जब मैं इस धरती से गुजरता हूँ, तो ज़रूर सोचता हूँ कि वो कौन सा समय होगा, जब गुरु साहिब के बड़े साहिबजादे शहीद हुए थे। छोटे साहिबजादों को कैद कर लिया गया था। कई शहादतें हुईं, लेकिन फिर भी जोश में कोई कमी नहीं आई। गुरु साहिब (गुरु गोबिंद सिंह जी) का दिल कितना बड़ा रहा होगा।

मांग पत्र नहीं, अधिकार पत्र…

सीएम मान ने कहा कि इस धरती पर जहां इतने बड़े बलिदान हुए हैं और यहां के विधायक मुझे मांग पत्र दे रहे हैं, लेकिन यहां कौन सा मांग पत्र दिया जाए? उन्होंने कहा कि यहां मांग पत्र नहीं बल्कि अधिकार पत्र दिया जाए। यह यहां की धरती का अधिकार है। उन्होंने कहा कि अब से आप इसे मांग पत्र नहीं बल्कि अधिकार पत्र कहेंगे। यह आपका अधिकार है।

महिलाओं की भागीदारी की सराहना

सीएम मान ने बड़ी संख्या में आई महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, “आज उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में महिलाएं आई हैं। महिलाओं को ऐसे समारोहों में आकर सुनना चाहिए कि क्या कहा जा रहा है। अगर महिलाएं घर के बिना, चूल्हे के बिना नहीं चल सकतीं, तो देश भी नहीं चल सकता।”

विरोधियों को निशाना बनाना

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस समारोह में पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने घरों को वीरान छोड़ दिया था। उन्होंने घरों में तारकोल बिछा दिया था और रंगीन ईंटों को सफेद कर दिया था। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल विधानसभा में हमसे पूछते हैं कि आप कहाँ से आए हैं और हम कहते हैं कि हम थके हुए और दुखी होकर आए हैं। अगर आप अच्छे होते, तो हमें सरकार में आने की ज़रूरत ही नहीं पड़ती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here