Home Latest News Ludhiana: जूता कारोबारी Prinkal को कोर्ट रूम के बाहर पुलिस कस्टडी...

Ludhiana: जूता कारोबारी Prinkal को कोर्ट रूम के बाहर पुलिस कस्टडी में Advocate ने जड़ा थप्पड़

4
0

जूता कारोबारी एवं सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर प्रिंकल की बुधवार को अदालत में पेशी के दौरान हंगामा हो गया।

जूता कारोबारी एवं सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर प्रिंकल की बुधवार को अदालत में पेशी के दौरान हंगामा हो गया। पुलिस कस्टडी में कोर्ट रूम के बाहर ही एक एडवोकेट ने प्रिंकल के थप्पड़ जड़ दिए, जबकि प्रिंकल के साथ मौजूद उसके साथी ने भी एडवोकेट पर हाथ उठाया। इसे लेकर वहां स्थिति गंभीर बन गई। इस दौरान कोर्ट रूम के बाहर मौजूद इन्फ्लूएंसर और प्रिंकल के विरोधी हनी सेठी और प्रिंकल समर्थकों में भी कहासुनी हुई। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया। कोर्ट रूम के बाहर हुई इस वारदात ने थाना सराभा नगर की पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। बता दें कि मंगलवार को पुलिस ने 3 साल पहले थाना सराभा नगर में प्रिंकल पर दर्ज आई्.टी.एक्ट के मामले में उसे गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने यह मामला गगनप्रीत सिंह की शिकायत पर दर्ज किया था। गगनप्रीत का कहना है कि प्रिंकल ने सोशल मीडिया पर उसकी पत्नी के बारे में अभद्र टिप्पणियां की। गगनप्रीत का कहना है कि पुलिस ने आरोपी प्रिंकल पर मामला तो दर्ज कर दिया, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं की। बाद में प्रिंकल ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए मामले में क्लीन चिट ले ली। इसके बाद उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा। इसके बाद अदालत के निर्देशों पर ही पुलिस ने प्रिंकल को गिरफ्तार किया। बुधवार शाम तकरीबन 5 बजे थाना सराभा नगर की पुलिस प्रिंकल को अदालत में पेश करने के लिए लेकर आई। पुलिस ने उसे 3 नंबर कोर्ट में पेश करना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here