Home Latest News Jalandhar: पूर्व सांसद सुशील रिंकू और केडी भंडारी गिरफ्तार

Jalandhar: पूर्व सांसद सुशील रिंकू और केडी भंडारी गिरफ्तार

5
0

 जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है।

जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने पूर्व सांसद सुशील रिंकू, नार्थ हलके के पूर्व विधायक केडी भंडारी और भाजपा नेता हरदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान मौके पर जमकर नारेबाजी और हंगामा देखने को मिला। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने नेताओं को घसीटकर जबरन हिरासत में लिया।
जानकारी के अनुसार  शाहकोट की दानामंडी में भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को लेकर जागरूकता कैंप लगाया था। कैंप में केंद्र सरकार की सुविधाओं और योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया जा रहा था। जैसे ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई, पुलिस की भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई और उक्त तीनों नेताओं को हिरासत में ले लिया। इस पर भाजपा समर्थकों ने आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी।
गिरफ्तारी के बाद भाजपा वर्करों ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष से प्रेरित बताया। वहीं, प्रशासन की ओर से फिलहाल इस कार्रवाई पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here