शराब के नशे में धुत्त कार चालक ने दुगरी में फ्लावर रोड पर एक्टिवा सवार प्रॉपर्टी कारोबारी को टक्कर मारी और 200 फुट तक उसे घसीट कर ले गया।
शराब के नशे में धुत्त कार चालक ने दुगरी में फ्लावर रोड पर एक्टिवा सवार प्रॉपर्टी कारोबारी को टक्कर मारी और 200 फुट तक उसे घसीट कर ले गया। दुर्घटना में प्रॉपर्टी कारोबारी विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे सड़क से उठाया और तुरंत डीएमसी अस्पताल ले गए लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के वक्त कार का टायर फट गया। इसके बावजूद कार चालक रिम पर ही कार लेकर वहां से फरार हो गया। कुछ लोगों ने कार चालक का पीछा भी किया लेकिन आरोपी कार चालक कमलदीप सिंह बैंबी ने अपने घर से कुछ दूरी पर कार छोड़ दी और वहां से पैदल ही भाग गया।
अंधेरा होने का फायदा उठाकर वह अपने घर चले गया। पुलिस ने आरोपी कार चालक कमलदीप सिंह बैंबी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और उसकी गिरफ्तार के लिए छापेमारी करनी शुरू कर दी। प्रॉपर्टी कारोबारी विकास कुमार रात को करीब साढ़े 11 बजे अपनी एक्टिवा पर सवार होकर घर जा रहा था। जैसे वह दुगरी फ्लावर चौक पर पहुंचा तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के कारण विकास कुमार एक्टिवा समेत सड़क पर गिर गिया। कार चालक उसके बाद भी अपनी स्पीड पर नियंत्रण नहीं कर पाया और एक्टिवा व उसे घसीट कर करीब 200 फुट तक ले गया।
इस दौरान कार का टायर भी फट गया। नशे में धुत्त कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और रिम के सहारे ही गाड़ी को वहां से भागकर ले गया। देर रात को सड़क से गुजरने वाले लोग वहां पर रुके और उन्होंने विकास कुमार को फटाफट उठाया और डीएमसी अस्पताल ले गए। विकास के सिर पर गंभीर चोटें आने से खून काफी बह गया और अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। उधर, कुछ लोग कार चालक का पीछा करते रहे। कार का टायर फटे होने के कारण कार चालक ने कुछ दूरी पर जाकर कार खड़ी कर दी और पैदल ही वहां से भाग गया।
अंधेरा होने के कारण आरोपी लोगों की आंखों में धूल झोंक कर अपने घर पहुंच गया। देर रात लोग उसके घर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची। रात तीन बजे तक पुलिस लोगों को कहती रही कि आरोपी के घर का पता चल गया है और उसे सुबह तक गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लोगों का आरोप है कि रात को आरोपी घर में था लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया और वह सुबह फरार हो गया।