टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस बार भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस बार भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस सीजन में 16 सेलिब्रिटीज ने एंट्री ली है, जिनमें सबसे चौंकाने वाला नाम म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक का है। अपने गीत-संगीत से अलग पहचान बनाने वाले अमाल मलिक हाल ही में परिवार से मतभेद और निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में थे। ऐसे में उनका बिग बॉस हाउस में शामिल होना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं रहा।
अरमान मलिक का रिएक्शन
अमाल की बिग बॉस जर्नी पर उनके छोटे भाई और मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने भी खुलकर प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, एक फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अरमान से पूछा कि क्या वह अमाल के बिग बॉस में जाने के फैसले का समर्थन करते हैं। इस पर अरमान ने लिखा, “जाहिर है, मैं इसके पक्ष में कभी नहीं था, लेकिन अब अमाल भाई साहब को कौन समझाए। खैर, बोर्डिंग स्कूल समझकर कुछ दिन मस्ती करके आ जाएंगे वापस। बहुत गाने पेंडिंग हैं।”
जब एक अन्य फैन ने सवाल किया कि क्या वह बिग बॉस देख रहे हैं, तो अरमान ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “सिर्फ ये देखने के लिए कि अब अमाल क्या मस्ती करने वाले हैं।”इससे पहले भी अरमान ने अमाल के सपोर्ट में उनका एक पोस्ट री-पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था – “जीत के आना शेर खान।”
बिग बॉस हाउस में अमाल की मस्ती
बिग बॉस हाउस से सामने आए प्रोमो वीडियो में अमाल मलिक मस्ती करते नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में वह कंटेस्टेंट आवेज दरबार की मजेदार तरीके से टांग खींचते दिखे। यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं एक अन्य वीडियो में अमाल अपने निजी जीवन और परिवार से रिश्तों को लेकर भी खुलते दिखे।
परिवार से रिश्ते पर अमाल का खुलासा
शो के पहले ही एपिसोड में अमाल मलिक ने अपने उस वायरल पोस्ट के बारे में बात की, जिसमें उन्होंने परिवार से सारे नाते तोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि “मैंने एक पोस्ट डाली थी, जो बहुत वायरल हो गई थी। उस वक्त मैं डिप्रेशन में था और उसी दौरान फैमिली से रिश्ता तोड़ दिया। शायद इसी वजह से इन्होंने मुझे यहां बुला लिया। बहुत न्यूज बन गए थे। मुझे एक आइडेंटिटी क्राइसिस महसूस होने लगी थी। गाने मैं बना रहा था, लेकिन मुझे कोई नहीं पूछ रहा था। हां, अपने छोटे भाई अरमान को हमेशा बेटे जैसा माना और उसने मुझे कभी हीनभावना महसूस नहीं होने दी।”
फैंस में चर्चा तेज
अमाल मलिक की बिग बॉस एंट्री ने शो में नई जान डाल दी है। एक तरफ जहां उनकी बेबाकी और मस्ती फैंस को पसंद आ रही है, वहीं दूसरी ओर उनका निजी खुलासा भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना होगा कि बिग बॉस के घर में अमाल अपनी किस्मत और इमेज को कितना बदल पाते हैं।