सिद्ध बाबा सोढल मेले की आज शुरुआत हो गई है। वहीं कमिश्नरेट पुलिस ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के उपरांत मुख्य द्वार पर कंट्रोल रूम स्थापित किया तो वहीं 1,100 पुलिस मुलाजिमों के साथ-साथ 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। पंजाब के प्रसिद्ध मेलों की सूची में इसका प्रमुख स्थान है। सोढल मंदिर में प्रसिद्ध ऐतिहासिक सोढल सरोवर है। यहां सोढल बाबा की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है। श्रद्धालु इस पवित्र सरोवर के जल से अपने ऊपर छिड़काव करते हैं और चरणामृत की तरह पीते हैं।
देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा सोढल के दर्शन करने आते हैं। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के चलते एक दिन पहले ही हवन से इसकी शुरुआत हो जाती है। आनंद-चड्ढा परिवारों की ओर से बरसों पहले शुरू की गई मेले की रीत अब सभी कौम की आस्था में बदल गई है। एक परिवार की न रहकर सभी की बन गई है। 1960 के आसपास चंद घंटों तक चलने वाला मेला अब 3 से 4 दिन तक दिन-रात चलता है। बाबा सिद्ध सोढल मेले को लेकर मंदिर प्रबंधक कमेटी की तरफ से तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मंदिर के अंदर और बाहर पुलिस की तैनाती कर दी है।