Home Latest News Amritsar Police ने हथियार तस्करी के बड़े गिरोह का किया भंडाफोड़,...

Amritsar Police ने हथियार तस्करी के बड़े गिरोह का किया भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार

600
0

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने हथियार तस्करी करने वाले एक बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है।

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने हथियार तस्करी करने वाले एक बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में छह लोगों को हथियारों और ₹5.75 लाख की हवाला राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई की जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर साझा की है।
इस गिरोह का संचालन महकप्रीत सिंह उर्फ रोहित कर रहा था, जो विदेश में बैठे आकाओं के निर्देशानुसार सोशल मीडिया के माध्यम से गतिविधियां चला रहा था। प्रारंभिक जांच में परगट सिंह को सीमा पार से भेजे गए दो हथियारों के साथ पकड़ा गया। बाद में अजयबीर सिंह, करणबीर सिंह और श्री राम को अतिरिक्त हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरोह का सरगना महकप्रीत सिंह को गोवा से तीन हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। तस्करी के पैसे की अदला-बदली हवाला के जरिए होती थी, जिसके लिए दिनेश कुमार को ₹5.75 लाख की राशि के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामद हथियार:
1 ग्लॉक 9MM
3 PX5 .30 बोर
1 .32 बोर
1 .30 बोर
अमृतसर के गेट हकीमा थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच जारी है, ताकि गिरोह के पीछे के नेटवर्क को भी पकड़ा जा सके। पंजाब पुलिस संगठित अपराध और सीमा पार से हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here