Home Latest News Punjabi Film की शूटिंग के दौरान अभिनेता परमीश वर्मा हुए घायल

Punjabi Film की शूटिंग के दौरान अभिनेता परमीश वर्मा हुए घायल

445
0

पंजाबी फिल्म शेरा की शूटिंग के दौरान पंजाबी अभिनेता और एक्टर परमीश वर्मा घायल हो गए।

 पंजाबी फिल्म शेरा की शूटिंग के दौरान पंजाबी अभिनेता और एक्टर परमीश वर्मा घायल हो गए। गौरतलब है कि फिल्म की शूटिंग अंबाला में चल रही है। अभिनेता के चेहरे पर कांच का एक टुकड़ा लगा। उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया और वे चंडीगढ़ लौट आए। इस हादसे के बाद शूटिंग रोक दी गई है।
खिड़की टूटी-
सूत्रों के अनुसार, शूटिंग के दौरान परमीश अपनी कार में बैठे थे। शूटिंग में इस्तेमाल की गई नकली गोली उनकी कार की खिड़की पर लगी, जिससे खिड़की टूट गई और परमीश के चेहरे पर जा लगी। अभी तक किसी ने आधिकारिक तौर पर इस मामले की पुष्टि नहीं की है, लेकिन परमीश वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट ज़रूर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- यह घटना फिल्म शेरा के सेट पर हुई। ईश्वर के आशीर्वाद से मैं स्वस्थ हूँ।
13 अप्रैल 2018 को परमीश को गोली मारी गई थी
अभिनेता-गायक परमीश वर्मा पर 13 अप्रैल 2018 को मोहाली में हमला हुआ था। उनकी कार पर गोलीबारी की गई थी। गोली उनके पैर में लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा ने इस घटना की ज़िम्मेदारी ली। पिछले 7 सालों में यह पहला मामला था जब गैंगस्टरों की नज़र पंजाब के संगीत और फिल्म उद्योग पर पहली बार पड़ी।
पैर में लगी थी गोली
परमीश रात में चंडीगढ़ में परफॉर्म करने के बाद मोहाली के सेक्टर-91 स्थित अपने फ्लैट पर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक गैंगस्टर दिलप्रीत और उसके साथियों ने परमीश का पीछा करना शुरू कर दिया। पहले तो गायक ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब वह सेक्टर-91 पहुंचें , तो गैंगस्टरों ने परमीश के सामने अपनी कार रोक दी और फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली परमीश के पैर में लगी।
गोली लगने के बाद 6 लगभग 6 KM तक चलाई थी गाड़ी
घायल होने के बाद परमीश वर्मा 6 किलोमीटर तक अपनी कार चलाते रहे। उन्होंने मोहाली के तत्कालीन एसएसपी कुलदीप सिंह चहल को भी फोन किया। इसके बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पकड़ा गया था हमलावर
गैंगस्टर दिलप्रीत जुलाई 2018 में एक मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया था। पूछताछ में पता चला कि दिलप्रीत ने परमीश से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। अभी तक यह मामला मोहाली कोर्ट में चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here