Home Latest News Jalandhar: Boyfriend से आहत नाबालिगा ने जहरीला पदार्थ निगल किया Suicide

Jalandhar: Boyfriend से आहत नाबालिगा ने जहरीला पदार्थ निगल किया Suicide

59
0

भार्गव कैंप में 13 वर्षीय नाबालिगा ने प्रेमी से आहत होकर जहरीला पदार्थ निगल सुसाइड कर लिया।

भार्गव कैंप में 13 वर्षीय नाबालिगा ने प्रेमी से आहत होकर जहरीला पदार्थ निगल सुसाइड कर लिया। जानकारी के अनुसार नाबालिगा का 1 साल पहले किसी युवक से प्रेम प्रसंग था, ब्रेकअप के बाद उसकी किसी अन्य युवक से फ्रैंडशिप हो गई। मौजूदा प्रेमी पूर्व प्रेमी के घर पर गया और वीडियो कॉल करते हुए नाबालिगा को धमकियां दीं जिससे आहत होकर नाबालिगा ने जहरीला पदार्थ निगल लिया और उसकी मौत हो गई। थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
थाना भार्गव कैंप के प्रभारी सब इंस्पैक्टर मोहन सिंह ने बताया कि भार्गव कैंप क्षेत्न की रहने वाली नाबालिगा का क्षेत्न के रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। हालांकि कुछ समय पहले उसका प्रेमी के साथ ब्रेकअप हो गया था। अब उसका किसी अन्य युवक के साथ प्रेम संबंध स्थापित हो गया। मौजूदा प्रेमी को क्षेत्न निवासियों से पता चला कि उसकी प्रेमिका के एक अन्य युवक के साथ भी प्रेम संबंध है जिसके चलते उसने दो दिन पहले ही नाबालिगा को धमकाया था। कल मौजूदा प्रेमी पूर्व प्रेमी के घर पर पहुंचा और अपनी प्रेमिका के मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल लगाकर उसे उक्त युवक की तरफ कैमरा करते हुए धमकाया कि यही तुम्हारा पूर्व प्रेमी है ना? इस पर नाबालिगा डर गई तो वहीं आरोपी ने उसे धमकाया कि अब तुम्हारी खैर नहीं तुम्हें घर आकर अच्छी तरह से सबक सिखाएगा।
इसके बाद नाबालिगा इस कदर डर गई कि उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं थाना भार्गव कैंप की पुलिस अस्पताल पहुंची और नाबालिगा के बयान दर्ज किए। इसके बाद भार्गव कैंप के रहने वाले करण और एक अन्य नाबालिग के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया। दोनों से पुलिस पूछताछ की जा रही है। वहीं परिजनों ने बताया कि उन्होंने मंगलवार दोपहर को अपनी बेटी का अंतिम संस्कार बस्ती शेख श्मशानघाट में कर दिया। मरने से पहले नाबालिगा ने दो लड़कों के नाम लिए। करण और एक अन्य युवक रोजाना मानसिक तौर पर परेशान करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here