Home Latest News फाइनल में पहुंचते ही हवा में उड़ने लगे Pak कप्तान, कहा- हम...

फाइनल में पहुंचते ही हवा में उड़ने लगे Pak कप्तान, कहा- हम किसी भी टीम को हराने में सक्षम

18
0

एशिया कप 2025 में एक और महामुकाबले की पटकथा लिख दी गई है।

एशिया कप 2025 में एक और महामुकाबले की पटकथा लिख दी गई है। 28 सितंबर को फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। भले ही सुपर-4 चरण का एक मुकाबला अभी बाकी हो, लेकिन भारत और पाकिस्तान ने क्रमश: अपने-अपने दो मैच जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब पूरे एशिया की निगाहें बहुप्रतीक्षित इस महामुकाबले पर टिकी हैं।
भारत ने शानदार प्रदर्शन से पहले ही फाइनल में बनाई जगह
भारतीय टीम ने सुपर-4 में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दोनों मुकाबले जीतकर पहले ही फाइनल का टिकट कटा लिया था। टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में शानदार संतुलन नजर आया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम ने बेहतरीन रणनीति के साथ हर मैच में अपना दबदबा बनाए रखा।
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में बनाई जगह
दूसरी ओर पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर फाइनल में कदम रखा। हालांकि पाकिस्तान की बल्लेबाजी एक बार फिर कमजोर कड़ी साबित हुई, लेकिन गेंदबाजों ने मोर्चा संभालते हुए टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ पाकिस्तान सुपर-4 में दो जीत के साथ भारत के साथ फाइनल में भिड़ने को तैयार है।
पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा का बयान
बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद कप्तान सलमान अली आगा ने मैच प्रेजेंटेशन में भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “हम किसी भी टीम को हराने में सक्षम हैं। भारत एक मजबूत टीम है, लेकिन हम पूरी तैयारी के साथ फाइनल में उतरेंगे और जीत की कोशिश करेंगे। हमारा लक्ष्य सिर्फ ट्रॉफी है।” उन्होंने माना कि टीम की बल्लेबाजी में अभी भी सुधार की जरूरत है, खासकर टॉप ऑर्डर के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने चिंता जताई।
दो बार भारत से हार चुकी है पाकिस्तान
गौरतलब है कि एशिया कप 2025 में अब तक भारत और पाकिस्तान दो बार आमने-सामने आ चुके हैं, और दोनों ही बार भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराया है। इस लिहाज से पाकिस्तानी टीम पर मनोवैज्ञानिक दबाव भी रहेगा, लेकिन सलमान अली आगा के अनुसार वे वापसी के लिए तैयार हैं।
पाकिस्तान की कमजोरी बनी बल्लेबाजी
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही थी। सिर्फ 49 रनों पर 5 विकेट गिरने के बाद टीम 135 रन ही बना सकी। कप्तान ने कहा, “हमने करीब 15 रन कम बनाए। लेकिन हमारी गेंदबाजी शानदार रही, जिससे हम दबाव बना सके। हमें फाइनल में इससे बेहतर प्रदर्शन करना होगा।”
फाइनल मुकाबला – 28 सितंबर को हाई वोल्टेज क्लैश
अब सबकी नजरें 28 सितंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले पर हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी टूर्नामेंट का फाइनल केवल खेल नहीं, बल्कि एक जुनून होता है। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला प्रतिष्ठा और आत्मसम्मान का सवाल होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here