Home Latest News Sukhbir Singh Badal के काफिले का हुआ एक्सीडेंट

Sukhbir Singh Badal के काफिले का हुआ एक्सीडेंट

65
0

पंजाब के शिरमोणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल को लेकर एक बड़ी खबर सामने रही है।

पंजाब के शिरमोणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल को लेकर एक बड़ी खबर सामने रही है। आपको बता दें कि सुखबीर सिंह बादल के काफिले का एक्सीडेंट हो गया है। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। दरअसल एयरबैग खुलने से बड़ा हादसा टल गया, हालांकि कई गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा है।
बस ने फॉर्च्यूनर को मारी जोरदार टक्कर
मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब सुखबीर बादल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए अपने काफिले के साथ अजनाला जा रहे थे। तभी रास्ते में अचानक एक बस ने काफिले में शामिल दो फॉर्च्यूनर गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। बता दें कि टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि काफिले के अन्य वाहन तुरंत रुक गए।
एयरबैग ने बचाई जान
जैसे ही बस ने टक्कर मारी, गाड़ियों के एयरबैग तुरंत खुल गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ियों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन एयरबैग की वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
डीएसपी की गाड़ी को लगी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, जिस फॉर्च्यूनर गाड़ी को सीधी टक्कर लगी उसमें डीएसपी स्तर के अधिकारी बैठे हुए थे। सौभाग्य से उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के बाद सुरक्षा कारणों से काफिले की सभी गाड़ियां कुछ समय के लिए वहीं रोक दी गईं। उस समय सुखबीर बादल की गाड़ी काफिले से आगे निकल चुकी थी, जिससे वे पूरी तरह सुरक्षित रहे।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे बादल
बताया जा रहा है कि सुखबीर सिंह बादल पिछले कई दिनों से पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगातार दौरा कर रहे हैं। वे किसानों और प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाने के प्रयास में जुटे हैं। इसी क्रम में वे अजनाला क्षेत्र के गांवों का निरीक्षण करने जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस चालक से पूछताछ शुरू कर दी। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here