Home Latest News करूर भगदड़ मामले में 40 मौतों का जिम्मेदार कौन? तमिलनाडु सरकार ने...

करूर भगदड़ मामले में 40 मौतों का जिम्मेदार कौन? तमिलनाडु सरकार ने दी सफाई

12
0

तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) पार्टी के प्रमुख थलपति विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में 40 लोगों की मौत हो गई।

 तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) पार्टी के प्रमुख थलपति विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में 40 लोगों की मौत हो गई। जबकि 60 से अधिक घायल हैं। इनमें से कुछ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
बिजली कटौती बना विवाद का केंद्र
घटनास्थल पर मौजूद कई प्रत्यक्षदर्शियों और TVK के नेताओं का आरोप है कि शनिवार शाम करीब 7 से 7:30 बजे के बीच बिजली चली गई, जब विजय मंच पर आने वाले थे। अंधेरे और भीड़ में अफरातफरी मच गई, जिससे भगदड़ की स्थिति बनी।
हालांकि, तमिलनाडु सरकार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। राज्य की फैक्ट-चेक टीम ने करूर कलेक्टर और ADGP के हवाले से कहा कि कार्यक्रम के दौरान कोई बिजली कटौती नहीं की गई थी। उनके अनुसार, TVK ने खुद बिजली सप्लाई रोकने का अनुरोध किया था, लेकिन प्रशासन ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया।
सरकारी बयान में कहा गया
“जो रोशनी मंद पड़ी थी, वह सरकारी सप्लाई की वजह से नहीं, बल्कि पार्टी द्वारा लगाए गए जनरेटर में आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुई थी।”
जांच की उठी मांग
TVK ने हादसे को एक सुनियोजित साजिश करार देते हुए CBI जांच की मांग की है। वहीं, विजय के करीबी सहयोगियों पर केस दर्ज होने के बाद पार्टी ने मद्रास हाई कोर्ट में स्वतंत्र जांच की याचिका भी दायर की है। दूसरी ओर, बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों ने इस हादसे के लिए DMK सरकार को जिम्मेदार ठहराया और इसे गंभीर प्रशासनिक लापरवाही बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here