Home Latest News नहीं रहे 8 वर्षीय टीवी कलाकार वीर शर्मा, फैंस में दौड़ी शोक...

नहीं रहे 8 वर्षीय टीवी कलाकार वीर शर्मा, फैंस में दौड़ी शोक की लहर

37
0

 ‘श्रीमद् रामायण’ में पुष्कल का किरदार निभाने वाले 8 वर्षीय टीवी कलाकार वीर शर्मा और उनके भाई शौर्य शर्मा (16) की मौत हो गई है।

‘श्रीमद् रामायण’ में पुष्कल का किरदार निभाने वाले 8 वर्षीय टीवी कलाकार वीर शर्मा और उनके भाई शौर्य शर्मा (16) की मौत हो गई है। दरअसल राजस्थान के कोटा स्थित उनके घर में आग लग गई, जिसमें दोनों भाईयों का दम घुटने से निधन हो गया। पुलिस ने बताया कि घर में उस समय केवल वीर और उनका भाई ही थ। उनके पिता जितेंद्र शर्मा एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाते हैं। एक भजन कार्यक्रम में गए हुए थे। दोनों बच्चों की मां और पेशे से एक्ट्रेस रीता शर्मा मुंबई में थीं।
एसपी तेजेश्वरी गौतम रविवार सुबह घटनास्थल का दौरा करने पर बताया कि शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने का संदेह है। आग फ्लैट के ड्राइंग रूम में लगी और सो रहे बच्चों की संभवतः धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गई, क्योंकि आग अन्य कमरों तक नहीं फैली। वहीं ‘सर्किल इंस्पेक्टर’ (सीआई) भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह घटना अनंतपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दीपश्री बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में तड़के करीब दो बजे की है, जब पड़ोसियों ने फ्लैट से धुएं का गुबार उठता देखा तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा और बच्चों को बेहोशी की हालत में पाया। पड़ोसियों ने तुरंत बच्चों के पिता फोन किया और उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एक पड़ोसी ने बताया कि उन्होंने इमारत में रखे अग्निशामक यंत्रों से आग बुझाई और आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कोई गाड़ी नहीं बुलाई गई। पुलिस के अनुसार, ड्राइंग रूम पूरी तरह जल गया और फर्नीचर राख हो गया। मुंबई से उनकी मां के आने के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिए गए। परिवार की इच्छा के अनुसार, बच्चों की आंखें नेत्र बैंक को दान कर दी गईं। बीएनएसएस की धारा 194 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और आग लगने समेत मौतों के सही कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here