Home Latest News Jalandhar: बस्ती गुजां में नशा तस्कर की अनधिकृत संपत्ति ध्वस्त की

Jalandhar: बस्ती गुजां में नशा तस्कर की अनधिकृत संपत्ति ध्वस्त की

29
0

पंजाब सरकार की नशा विरोधी पहल युद्ध नशेयां विरु द्ध के तहत एक निर्णायक कदम उठाते हुए

पंजाब सरकार की नशा विरोधी पहल युद्ध नशेयां विरु द्ध के तहत एक निर्णायक कदम उठाते हुए, जालंधर नगर निगम ने कमिश्नरेट पुलिस जालंधर के सहयोग से मंगलवार को बस्ती गुजां क्षेत्र में एक कुख्यात नशा तस्कर से संबंधित अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि आरोपी सचिन लाडी, पुत्र यशपाल, निवासी डब्ल्यूजे-62, बस्ती गुजां की अवैध संपत्ति को ध्वस्त किया गया है, जो एक कुख्यात नशा तस्कर है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 10 एफआईआर दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई ड्रग माफिया के लिए एक सख्त संदेश है।
उनकी अवैध संपत्तियों को नष्ट करके, हम न केवल कानून लागू कर रहे हैं बल्किअपने पड़ोस को नशे की चपेट से भी मुक्त कर रहे हैं। उन्होंने कमिश्नरेट पुलिस की नशे के नैटवर्कको जड़ से खत्म करने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए नागरिकों से सरकार के व्हाट्सएप्प नंबर 9779-100-200 पर नशे से संबंधित जानकारी साझा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सूचना देने वालों की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। वहीं, बस्ती गुजां निवासियों ने जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के इस प्रयास का स्वागत किया। उन्होंने सरकार की ऐसी कार्रवाइयों को पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here