भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी अहमदाबाद में टेस्ट मैच चल रहा है. मुकाबले में केएल राहुल का प्रदर्शन बल्ले से शानदार रहा है. अभी वो बैटिंग कर रहे हैं और इसी बीच उन्होंने बहुत बड़ा कारनामा कर दिया है. 2025 राहुल के लिए शानदार रहा है और अब वो इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बन चुके हैं. उन्हें इस साल तबाही मचाने और रनों की बारिश करने का तोहफा मिला है. उन्होंने इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज बेन डकेट को पीछे छोड़ दिया है.
केएल राहुल ने किया कमाल
केएल राहुल के लिए साल 2025 शानदार रहा है. उन्होंने भारतीय टीम को टेस्ट में लगातार अच्छी शुरू देने की कोशिश की है. राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में हो रहे पहले टेस्ट में भी धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वो आर्टिकल लिखे जाने तक 75 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इसी पारी के दौरान उन्होंने इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज बेन डकेट को पीछे छोड़ा और 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए. पहले बेन डकेट आगे थे, जिन्होंने इस साल 6 मैचों में 602 रन बनाए हैं. राहुल अब उनसे आगे निकल चुके हैं.
टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज
सलामी बल्लेबाजों में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में केएल राहुल सबसे ऊपर आ गए हैं. 2025 में सबसे अधिक रन जड़ने वाले बल्लेबाजों में वो तीसरे पायदान पर हैं. इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए हैं. उन्होंने 7 मैचों में 800 से अधिक रन बना दिए हैं और अभी भी वो बैटिंग कर रहे हैं. दूसरे पायदान पर जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स हैं, जिन्होंने कुल 8 मैच खेले हैं और 648 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान राहुल, विलियम्स को भी पीछे छोड़ सकते हैं. पहली पारी में राहुल अब तेज गति से भी बल्लेबाजी कर रहे हैं, क्योंकि वो सेट हो चुके हैं.