Home Latest News पंजाबी सिंगर Rajvir Jawanda 10वें दिन भी वेंटिलेटर पर; डॉक्टर बोले- अभी...

पंजाबी सिंगर Rajvir Jawanda 10वें दिन भी वेंटिलेटर पर; डॉक्टर बोले- अभी कुछ भी कहना मुश्किल

88
0

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री और फिल्म जगत के जाने-माने चेहरे राजवीर जवंदा की हालत गंभीर बनी हुई है।

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री और फिल्म जगत के जाने-माने चेहरे राजवीर जवंदा की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास हुए एक सड़क हादसे के बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं हादसे को अब दस दिन बीत चुके हैं, लेकिन राजवीर अब भी वेंटिलेटर पर हैं और उनका जीवन संकट में बताया जा रहा है।
डॉक्टर बोले – अभी कुछ भी कहना मुश्किल
सूत्रों के अनुसार, राजवीर को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं, जिसकी वजह से उनके शरीर के कई अंग सामान्य रूप से काम नहीं कर रहे हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें ऑर्गन फेलियर का खतरा भी बना हुआ है। वही शुरुआत में उम्मीद जताई गई थी कि उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार होगा, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ।
हादसे की जानकारी
राजवीर जवंदा का एक्सीडेंट तब हुआ जब वह बाइक चला रहे थे। हादसे के तुरंत बाद उन्हें पहले सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें फोर्टिस अस्पताल, मोहाली शिफ्ट किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के दौरान उन्हें कार्डियक अरेस्ट भी हुआ था। फिलहाल, उनका इलाज ICU में चल रहा है और डॉक्टर पूरी तरह से उनकी निगरानी कर रहे हैं।
नया गाना प्रमोट किया था एक दिन पहले
बता दें कि हादसे से ठीक एक दिन पहले राजवीर ने अपने नए गाने का प्रमोशनल वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। बाइकिंग का शौक रखने वाले राजवीर अक्सर पहाड़ों में राइड करते हुए वीडियो पोस्ट किया करते थे। किसी को अंदाजा नहीं था कि अगले दिन उनकी जिंदगी के लिए इतना बड़ा संकट आ जाएगा।
पंजाबी इंडस्ट्री में पहचान
राजवीर जवंदा ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में “काली जवांदे दी,” “मेरा दिल,” और “सरदारी” जैसे हिट गाने दिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है और युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। फैंस और इंडस्ट्री के साथी उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here