मानसून के विदा होते ही मौसम ने ऐसी करवट ली कि ठंड ने समय से पहले दस्तक दे दी है।
मानसून के विदा होते ही मौसम ने ऐसी करवट ली कि ठंड ने समय से पहले दस्तक दे दी है। इसकी वजह अक्तूबर के पहले सप्ताह में ही स्ट्रॉन्ग वैदर सिस्टम आने से पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों को बारिश ने अच्छे भिगोया है। इस वजह से दिन व रात का तापमान भी 20 डिग्री सैल्सियस के नीच जाने से लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है। राहत की बात तो यह है कि इस समय वैस्टर्न डिस्टर्बेस का स्पैल आगे की तरफ निकल चुका है। अब अगले चार दिन सुबह का आगाज ठंड से होने वाला है। हालांकि जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा धूप निकलेगी और लोगों को ठंड से राहत मिलेगी। आईएमडी के मुताबिक मंगलवार को सुबह 10 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।
तेज बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया। लोगों को सुबह बारिश के बीच ऑफिस जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम ने सोमवार की रात से ही करवट ले ली थी। इसके बाद मंगलवार की सुबह आसमान पर काले बादल छाए। देखते ही देखते झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। यह सर्दी के सीजन की पहली बारिश रिकार्ड की गई। दोपहर 2 बजे के बाद बादल छंटे और धूप निकली। मगर हवाओं के चलने से ठंडक का एहसास होता रहा। मौसम में यह बदलाव डब्ल्यूडी और अरब सागर से आने वाली नम हवाओं की वजह से आया है। अब बादल छंटने के बाद ठंड दिन के साथ ही रात का तापमान भी 3 से 4 डिग्री गिरेगा। इससे ठंड में इजाफा होगा। अब मौसम आने वाले दिनों में ड्राई रहेगा।