Home Latest News Chandigarh: नगर निगम ने विदेशों से आने वाली आक्रामक नस्ल के डॉग...

Chandigarh: नगर निगम ने विदेशों से आने वाली आक्रामक नस्ल के डॉग पर लगाया प्रतिबंध

29
0

नगर निगम ने भारत और विदेशों से आने वाली आक्रामक नस्लों के पालतू कुत्ताें पर बड़ा फैसला लिया है।

नगर निगम ने भारत और विदेशों से आने वाली आक्रामक नस्लों के पालतू कुत्ताें पर बड़ा फैसला लिया है। निगम ने इन नस्लों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए नया ड्राफ्ट तैयार किया है। इसके तहत इन नस्लों के पालतू कुत्ते शहर में न तो पाले जा सकेंगे और न ही खरीदे-बेचे जा सकेंगे। इसके साथ ही इन नस्लों के कुत्ताें को शहर में लाने पर भी पूरी तरह से रोक होगी। निगम ने यह ड्राफ्ट तैयार कर प्रशासन को भेज दिया है। ड्राफ्ट में सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए।
सबसे बड़ा बदलाव अब कुत्ताें की नस्लों को लेकर किया गया है, जिन्हें आक्रामक व खतरनाक माना गया है। निगम के ड्राफ्ट के अनुसार, अब अमेरिकन बुलडॉग, अमेरिकन पिटबुल, बुल टेरियर, केन कॉर्सो, डोगो अर्जेंटीनो और रॉटवीलर जैसी नस्लों को पालतू जानवर के रूप में पालना पूरी तरह से वर्जित होगा। इस तरह के कुत्ते शहर में कोई भी व्यक्ति नहीं रख सकेगा, खरीद सकेगा, या शहर की सीमा में लाना भी सख्त तौर पर मना होगा।
ड्राफ्ट में यह भी प्रावधान किया गया है कि जो लोग पहले से ऐसी नस्लों के कुत्ते पाल रहे हैं, उन्हें तय समय सीमा में पंजीकरण कराना होगा और सुरक्षा उपायों का पालन करना होगा। हर वार्ड में तय होंगे फीडिंग पॉइंट ड्राफ्ट के अनुसार, शहर के हर वार्ड में अब स्ट्रे (आवारा) कुत्ताें के लिए फीडिंग पॉइंट तय किए जाएंगे। इन स्थानों पर ही लोगों को कुत्ताें को खाना खिलाने की अनुमति होगी। इससे न केवल स्वच्छता बनी रहेगी, बल्कि कुत्ताें की आवाजाही भी नियंत्रित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here