पंजाब सरकार की नशा विरोधी पहल युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत निर्णायक कार्रवाई करते हुए जालंधर नगर निगम ने जालंधर कमिश्नरेट पुलिस
पंजाब सरकार की नशा विरोधी पहल युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत निर्णायक कार्रवाई करते हुए जालंधर नगर निगम ने जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के सहयोग से आज इंद्रा कालोनी क्षेत्र में एक कुख्यात नशा तस्कर से संबंधित अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि मुकेश राम उर्फ धोनी, निवासी इंद्रा कालोनी, जलंधर, जो एक कुख्यात नशा तस्कर है, के अनिधकृत निर्माण को ध्वस्त किया गया है। आरोपी मुकेश राम के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट और आबकारी एक्ट के तहत थाना डिवीजन नंबर 1 और थाना डिवीजन नंबर 2 में कुल 9 मामले दर्ज है।
इनमें से तीन मामलों में उसे सजा भी हो चुकी है। उन्होंने जलंधर कमिश्नरेट पुलिस की नशे के नैटवर्क को पूरी तरह से खत्म करने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए नागरिकों से सरकार द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर 9779-100-200 के माध्यम से नशे से संबंधित जानकारी साझा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। शहरवासियों ने कमिश्नरेट पुलिस के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने ऐसी कार्रवाइयों को पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।