के.वी. सिटी फीडर की जरूरी मुरम्मत के कारण 11 अक्तूबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
पावरकाम के सहायक इंजीनियर उप मंडल करतारपुर नंबर 1 के अनुसार 11 के.वी. सिटी फीडर की जरूरी मुरम्मत के कारण 11 अक्तूबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस लाइन पर चलने वाले जी.टी. रोड, मोहल्ला बलजोत नगर, बारांदरी बाजार, गंगसर बाजार, किशनगढ़ रोड, गुप्ता कॉलोनी, बानिया मोहल्ला, आदर्श नगर, कतनी गेट, सरपंच कॉलोनी, बोहड वाला मोहल्ला, किला कोठी साइड इत्यादि इलाकों की बिजली बंद रहेगी।