Home Latest News Punjab के सरकारी अस्पतालों में बड़ा बदलाव, जानें कौन सा नया नियम...

Punjab के सरकारी अस्पतालों में बड़ा बदलाव, जानें कौन सा नया नियम हुआ लागू

11
0

पंजाब के सरकारी अस्पतालों से इलाज कराने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है।

पंजाब के सरकारी अस्पतालों से इलाज कराने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। बता दें कि मोहाली जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और मरीजों की सुविधा के मद्देनज़र, सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के समय में बदलाव किया गया है। यह नया टाइमटेबल 16 अक्टूबर 2025 (बुधवार) से प्रभावी हो जाएगा।
अब कितने बजे खुलेंगे अस्पताल?
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, अब जिले के सभी सरकारी अस्पताल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे। यह बदलाव ओपीडी सेवाओं (Outpatient Services) पर लागू होगा। हालांकि, आपातकालीन (Emergency) सेवाएं 24×7 पहले की तरह जारी रहेंगी।
किन स्वास्थ्य संस्थानों पर होगा असर?
यह नई व्यवस्था डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल मोहाली, एसडीएच खरड़ व डेराबस्सी, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), आम आदमी क्लिनिक, ESI अस्पताल, और सरकारी डिस्पेंसरियों में लागू की जाएगी।
पंजीकरण प्रक्रिया में भी बदलाव
सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुए बताया कि अब अस्पतालों में पंजीकरण काउंटर सुबह 8:30 बजे ही खोल दिए जाएंगे, ताकि मरीजों को ओपीडी शुरू होने से पहले ही समय पर रजिस्ट्रेशन कर इलाज मिल सके। इससे भीड़भाड़ कम होगी और मरीजों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
सिविल सर्जन कार्यालय का समय यथावत
गौरतलब है कि सिविल सर्जन ऑफिस मोहाली और उसके अधीनस्थ कार्यालयों का कार्य समय पूर्ववत सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही रहेगा। इन कार्यालयों के समय में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।
मरीजों की सुविधा को लेकर हुआ बदलाव
डॉ. जैन ने बताया कि यह कदम राज्य सरकार द्वारा मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। सरकार का मकसद है कि आम नागरिक को बेहतर और समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here