तेल विपणन कंपनियों ने 16 अक्टूबर 2025 के लिए पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं।
तेल विपणन कंपनियों ने 16 अक्टूबर 2025 के लिए पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। हालांकि, पिछले कई महीनों की तरह आज भी कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के भाव स्थिर रहने और रुपये की विनिमय दर में ज्यादा उतार-चढ़ाव न होने के कारण घरेलू बाजार में ईंधन की कीमतें लगभग स्थिर बनी हुई हैं। भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे अपडेट करती हैं। इन दरों में अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों, परिवहन खर्च, टैक्स और राज्य सरकारों के वैट (VAT) का बड़ा असर होता है।
जानिए आज के ताजा रेट
नई दिल्ली: पेट्रोल ₹94.77, डीजल ₹87.67 प्रति लीटर मुंबई: पेट्रोल ₹103.50, डीजल ₹90.03 प्रति लीटर कोलकाता: पेट्रोल ₹105.41, डीजल ₹92.02 प्रति लीटर चेन्नई: पेट्रोल ₹100.80, डीजल ₹92.39 प्रति लीटर जम्मू: पेट्रोल ₹96.49, डीजल ₹83.83 प्रति लीटर हिमाचल प्रदेश: पेट्रोल ₹95.53, डीजल ₹87.73 प्रति लीटर हरियाणा: पेट्रोल ₹95.73, डीजल ₹88.18 प्रति लीटर अहमदाबाद: पेट्रोल ₹94.56, डीजल ₹90.23 प्रति लीटर बेंगलुरु: पेट्रोल ₹102.92, डीजल ₹90.99 प्रति लीटर नोएडा: पेट्रोल ₹95.05, डीजल ₹88.19 प्रति लीटर मेरठ: पेट्रोल ₹94.60, डीजल ₹87.69 प्रति लीटर आगरा: पेट्रोल ₹94.42, डीजल ₹87.47 प्रति लीटर अलीगढ़: पेट्रोल ₹94.82, डीजल ₹88.83 प्रति लीटर इंदौर: पेट्रोल ₹106.45, डीजल ₹91.85 प्रति लीटर पटना: पेट्रोल ₹105.23, डीजल ₹91.49 प्रति लीटर रांची: पेट्रोल ₹97.86, डीजल ₹92.62 प्रति लीटर सूरत: पेट्रोल ₹95.00, डीजल ₹89.50 प्रति लीटर चंडीगढ़: पेट्रोल ₹94.30, डीजल ₹82.45 प्रति लीटर
ऑनलाइन चेक करें पेट्रोल-डीजल की क़ीमतें
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की वेबसाइट: https://www.bharatpetroleum.in/
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) की वेबसाइट: https://iocl.com/
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) की वेबसाइट: https://www.hindustanpetroleum.com/