Home Latest News पंजाब में मौसम ने बदली करवट, IMD ने दी नई Update

पंजाब में मौसम ने बदली करवट, IMD ने दी नई Update

5
0

पंजाब के मौसम में अब बदलाव देखने को मिल रहा है।

पंजाब के मौसम में अब बदलाव देखने को मिल रहा है। बता दें कि दिन के समय जहां हल्की गर्मी महसूस की जा रही है, वहीं शाम और सुबह के वक्त ठंडक का अहसास बढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने राज्य के लिए नई अपडेट जारी करते हुए कहा है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और बारिश के कोई आसार नहीं हैं।
मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, 17 से 20 अक्टूबर तक राज्य के किसी भी जिले में बारिश या तेज़ हवाओं का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, जबकि रात का तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा। यानी दिन में हल्की गर्मी और रात में ठंड का एहसास रहेगा।
विभाग ने यह भी बताया कि अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से ठंड का असली दौर शुरू हो सकता है। उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाएं धीरे-धीरे पंजाब के तापमान को नीचे ला सकती हैं। आने वाले दो हफ्तों में न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे सुबह और रातें ज्यादा ठंडी महसूस होंगी।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार ठंड का आगमन पिछले सालों की तुलना में थोड़ा पहले हो सकता है। वहीं, इस हफ्ते और अगले हफ्ते रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ने की संभावना भी जताई जा रही है।
मौसम विभाग ने राज्य के लोगों को सलाह दी है कि सुबह और शाम के समय गर्म कपड़ों का इस्तेमाल शुरू करें और मौसम में बदलाव के अनुसार सावधानी बरतें। खासकर बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाव के उपाय करने की सलाह दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here