त्यौहारी सीजन शुरू होते ही कमिश्नरेट पुलिस ने अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए वीरवार देर रात 14 संवेदनशील स्थानों पर नाकाबंदी
त्यौहारी सीजन शुरू होते ही कमिश्नरेट पुलिस ने अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए वीरवार देर रात 14 संवेदनशील स्थानों पर नाकाबंदी करते हुए महानगर को पूरी तरह से सील कर दिया। इस दौरान कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से डेढ़ सौ से अधिक वाहन चालकों के चालान काटे गए और कई वाहनों को दस्तावेजों में खामियां पाए जाने पर जब्त भी किया गया। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि फैस्टिवल सीजन के चलते कमिश्नरेट पुलिस ने पूरी तरह से महानगर की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तैयारी कस ली है।
उन्होंने बताया कि त्यौहारी सीजन के दौरान शॉपिंग करने आने वाले लोगों के साथ किसी प्रकार की कोई आपराधिक घटना न घटने पाए इसलिए कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था के खास प्रबंध किए गए हैं। वहीं वीरवार रात डीसीपी ऑपरेशन नरेश डोगरा की सुपरविजन में महानगर को पूरी तरह से सील करते हुए प्रत्येक चौपहिया वाहनों की तलाशी ली गई, जबकि दोपहिया वाहनों के दस्तावेजों की चैकिंग करते हुए ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले डेढ़ सौ से अधिक वाहन चालकों के चालान भी काटे गए। वहीं महानगर में लूटपाट की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए महानगर के अलग-अलग क्षेत्रों में 14 हाईटैक नाके लगाए गए।
इस दौरान उन्होंने पुलिस फोर्स को साफ तौर पर आदेश दे रखे थे कि नाकाबंदी के दौरान जीरो टॉलरैंस पॉलिसी अपनाई जाए। इतना ही नहीं साफ तौर पर आदेश जारी किए गए थे कि चाहे कोई आम हो या फिर खास सबको पुलिस के तलाशी अभियान से गुजरना पड़ेगा। इस दौरान पुलिस की तरफ से डेढ़ सौ से अधिक वाहनों के चालान काटे गए जबकि कई वाहनों के दस्तावेजों में खामियां पाए जाने पर उन्हें जब्त भी किया गया। इस स्पैशल नाकेबंदी के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की चैकिंग की गई। इस दौरान उनके द्वारा किसी को भी पैनिक न होने की अपील की गई।
डीसीपी ने कहा कि गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म लगाना, बुलेट से पटाखे चलाने आदि नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ ये कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि इस नाकाबंदी के दौरान 150 वाहनों के चालान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह मुहिम इसी तरह से आगे भी जारी रहेगी। गौरतलब हो कि भले ही पुलिस द्वारा स्पैशल नाकाबंदी करते हुए यह मुहिम चलाई जा रही हो लेकिन शहर में लूटपाट और चोरी की घटनाएं अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहीं। वहीं कई लूटपाट के मामले ऐसे भी हैं जो अभी तक पुलिस सुलझा नहीं पाई है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि इस मुहिम के तहत क्या क्राइम की वारदातों पर नकेल कसी जाएगी, या फिर यह मामला ठंडे बस्ते में जाता है।