दीवाली की तैयारी को लेकर शुक्रवार को निगम प्रशासन ने रैनक बाजार में फायर ब्रिगेड की मौक ड्रिल करवाया।
दीवाली की तैयारी को लेकर शुक्रवार को निगम प्रशासन ने रैनक बाजार में फायर ब्रिगेड की मौक ड्रिल करवाया। इससे पहले निगम कमिश्नर संदीप ऋषि मने फायर कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए और शहर में कोई भी अप्रिय घटना होने पर पूरी टीम को मुस्तैदी से निपटने का आदेश दिया। सहायक कमिश्नर राजेश खोखर ने टीम के साथ रैनक बाजार का जाएजा लिया। इस दौरान बताया गया की शहर मके सभी पाँच फायर स्टेशन पर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके अलावा ब्रिगेड की सभी छोटी-बड़ी सभी 22 गाड़ियों और मशीनरी को चेक कर लिया गया है, जो कोई भी आगजनी की घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
फायर ब्रिगेड का आपातकालीन नम्बर..
मनिंदर सिंह एडीएफओ 99712-03158, वरिंदर कुमार एफएसओ 78892-47125, धीरज कुमार एसएफओ 98778-95416, बलजिंदर सिंह एसएफओ 97802-35231, विपिन कुमार एसएफओ 78143-73661, अविनाश एसएफओ 98887-52511
फायर ब्रिगेड हेडक्वार्टर 101, 2280344, 2280355, सब स्टेशन जालंधर कैंट 0181-2261250, सब स्टेशन दादा कॉलोनी 0181- 2297617, सब स्टेशन दोमोरियो पुल 0181-2640957, सब स्टेशन सर्जिकल 0181-2980344