Home Latest News Jalandhar: CIA STAFF ने 4 किलोग्राम अफीम, ड्रग मनी और स्कॉर्पियो के...

Jalandhar: CIA STAFF ने 4 किलोग्राम अफीम, ड्रग मनी और स्कॉर्पियो के साथ 2 तस्कर दबोचे

7
0

जालंधर देहात पुलिस के सीआईए स्टाफ ने 2 नशा तस्करों को 4 किलोग्राम अफीम, 11 हजार रु पए की ड्रग मनी और एक स्कार्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है।

जालंधर देहात पुलिस के सीआईए स्टाफ ने 2 नशा तस्करों को 4 किलोग्राम अफीम, 11 हजार रु पए की ड्रग मनी और एक स्कार्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि सीआईए स्टाफ देहात के इंस्पैक्टर पुष्प बाली ने टीम के साथ अड्डा बोलिना गेट के पास से दोनों को गिरफ्तार किया है। टीम को सूचना मिलने के बाद थाना पतारा के क्षेत्र में गश्त के लिए भेजा था। जब पुलिस पार्टी गश्त करते हुए जंडूसिंघा से होते हुए अड्डा गांव बोलीना फाटक पर पहुंची तो फाटक के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी (नं. पीबी-10-एचए-3949) संदिग्ध हालत में खड़ी दिखाई दी। जिस पर पुलिस पार्टी ने शक की बिनाह पर गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे उनके नाम व पते पूछे।
गाड़ी के चालक ने अपना नाम संदीप सिंह उर्फ सुखा पुत्र नाजर सिंह न्यू जनता नगर, थाना शिमलापुरी, जिला लुधियाना बताया और अगली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, पुत्र साईदास निवासी मोहला बेगोआना गांव गिल लुधियाना बताया। तलाशी लेने के दौरान संदीप सिंह उर्फ सुखा के कब्जे में किट बैग से 2 किलोग्राम अफीम और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के कब्जे में किट बैग से 2 किलोग्राम अफीम बरामद की गई। कुल 4 किलोग्राम अफीम बरामद की गई और गाड़ी से 11 हजार रु पए ड्रग मनी बरामद की गई।
दोनों नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना पतारा में मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी ने बताया कि गांव गिल में अंडे, मांस, मछली, चिकन की दुकान चलाता है और उसके खिलाफ तीन मामले पहले ही दर्ज हैं। जिनमें वह जेल से जमानत पर रिहा हुआ है। इस दौरान उसकी जान-पहचान संदीप सिंह उर्फ सुखा से हुई, जो उसकी दुकान पर आता था और दोनों की मुलाकात हुई और जल्दी अमीर बनने के लालच में अफीम बेचने लगे।
पेशे से ड्राइवर संदीप सिंह उर्फ सुखा का दूसरे राज्यों में आना-जाना लगा रहता था। जिससे अफीम लेकर आए उसकी पहचान मध्य प्रदेश के मंसूर शहर निवासी शंकर के रूप में हुई है। यह अफीम जालंधर और लुधियाना के आसपास के क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी। दोनों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और उनकी चल-अचल संपत्तियों का ब्यौरा हासिल किया जाएगा। मामले में मध्य प्रदेश निवासी शंकर नामक व्यक्ति की तलाश कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। नशे के कारोबार से बनाई गई उसकी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here