Home Latest News Delhi: ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में सांसदों के फ्लैट्स में आग लगी, मौके पर...

Delhi: ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में सांसदों के फ्लैट्स में आग लगी, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां

6
0

नई दिल्ली के विशंभर दास रोड स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में शनिवार दोपहर आग लग गई।

नई दिल्ली के विशंभर दास रोड स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में शनिवार दोपहर आग लग गई। यह अपार्टमेंट संसद से लगभग 200 मीटर दूर है और यहां सांसदों के फ्लैट्स हैं। आग सबसे पहले पार्किंग में रखे कबाड़ में लगी, जो फिर ऊपर सातवीं और आठवीं मंजिल तक फैल गई। आग में तीन लोग झुलसे हैं, जिन्हें बचा लिया गया है। अभी तक किसी के मरने की सूचना नहीं है।
पार्किंग एरिया में जमा कूड़े में आग लगी थी, जो इतनी तेज़ी से बढ़ी कि ऊपर के फ्लैट्स तक पहुंच गई। अपार्टमेंट की पहली तीन मंजिलों पर नौकरों के क्वार्टर हैं, उसके ऊपर सांसद रहते हैं। पुलिस ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आधे घंटे की देरी से पहुंचीं। साथ ही, फ्लैट्स में लगी आग बुझाने वाली प्रणाली भी काम नहीं कर रही थी और उसमें पानी नहीं था।
दमकल विभाग अधिकारी का बयान 
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी भूपेंद्र ने बताया कि दोपहर 1:22 बजे आग की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि 14 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग पर नियंत्रण तो पा लिया गया है, लेकिन बचाव कार्य अभी जारी है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
आग में गहने खराब हो गए: स्थानीय निवासी 
स्थानीय निवासी विनोद ने बताया कि आग लगने के समय उनके घर में उनकी बेटी की शादी के लिए कई कीमती गहने रखे थे, जो आग में खराब हो गए। उनकी एक बेटी झुलस गई है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि फ्लैट में एक कुत्ता भी था। आग लगने का कारण अभी साफ नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि बच्चे पटाखे चला रहे थे, जिससे आग लगी हो सकती है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी 
यह इलाका दिल्ली के सबसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण सरकारी क्षेत्रों में से एक है। ऐसे में आग लगना और दमकल का देर से पहुंचना सवाल खड़े करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दमकलकर्मी आग बुझाने और नुकसान का आकलन करने में लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here