विधानसभा हलका तरनतारन उप-चुनाव के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरमीत सिंह संधू ने शुक्र वार को प्रदेश के मुख्यमंत्नी भगवंत मान
विधानसभा हलका तरनतारन उप-चुनाव के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरमीत सिंह संधू ने शुक्र वार को प्रदेश के मुख्यमंत्नी भगवंत मान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्नी अमन अरोड़ा, कैबिनेट मंत्नी लालजीत सिंह भुल्लर को साथ लेकर रिटिर्नंग अधिकारी गुरमीत सिंह समक्ष अपने नामांकन-पत्न दाखिल करवाए। इससे पहले दिन की शुरु आत उन्होंने अपने घर में बाबा दीप सिंह जी के चरणों में अरदास कर की। उन्होंने वाहेगुरु जी से प्रार्थना की कि अपने काम को ईमानदारी से करूं और लोगों के अधिक से अधिक काम कर सकूं।
इसके बाद हरमीत सिंह संधू निमाणो सेवक के रूप में अपनी कार में सवार होकर श्री गुरु अर्जन देव जी की ओर से बसाई गई नगरी में स्थित श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुए और गुरबाणी कीर्तन सरवण किया। गुरु साहिबान का आशीर्वाद लेने के बाद हरमीत सिंह संधू रोड शो में पहुंचे। इस मौके पर बातचीत करते हुए हरमीत सिंह संधू ने कहा कि आम आदमी पार्टी हाईकमांड का आभारी हूं कि टिकट देकर नवाजा है। हमेशा गुरु नगरी तरनतारन को संवारने का कार्य किया है। तरनतारन हलके के लोग सेवा का मौका देंगे और उनकी सेवा में दिन-रात एक करूंगा। हलके का सर्वपक्षीय विकास और लोगों की सेवा करना ही मेरी प्राथमिकता होगी।