Home Latest News एडिलेड में DRS पर मचा बवाल, Rohit Sharma की बैटिंग के दौरान...

एडिलेड में DRS पर मचा बवाल, Rohit Sharma की बैटिंग के दौरान पूर्व Australian दिग्गज ने उठाया सवाल

6
0

एडिलेड में रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 73 रनों की पारी खेली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच एडिलेड में खेला जा रहा है. इस मैच में जहां एक तरफ विराट कोहली एकबार फिर से बिना खाता खोले आउट हुए तो वहीं पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के सामने थोड़ा संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे. इस दौरान हेजलवुड की गेंद पर 2 बार रोहित के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने अपील की थी और डीआरएस भी लिया था, लेकिन दोनों बार रोहित बच गए. वहीं मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने डीआरएस पर सवाल उठाए.

मार्क वॉ ने लाइव मैच में DRS पर उठाए सवाल

इस मैच में जोश हेजलवुड ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया. टीम इंडिया के बल्लेबाज हेजलवुड के सामने रन बनाने के लिए तरसते हुए दिखाई दिए. वहीं पारी का छठा ओवर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड करने आए थे. इस ओवर में रोहित ने हेजलवुड की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनकी पैड पर लगी, जिसपर ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार अपील की लेकिन फील्ड अंपायर ने उसको नॉट आउट करार दिया, जिसपर ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस ले लिया था,
लेकिन थर्ड अंपायर ने पाया कि गेंद पहले रोहित के बल्ले के नीचे के हिस्से पर लगी थी, जो अल्ट्राएज में दिखाई दिया, लेकिन इस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉ को यकीन नहीं हुआ. उन्होंने लाइव कमेंट्री के दौरान कहा “ऐसा हो नहीं सकता कि गेंद बल्ले के अंदरूनी हिस्से में लगी हो.”

रोहित शर्मा ने खेली शानदार पारी

इस मैच में रोहित ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. रोहित ने बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंदों का सामना किया और 73 रनों की पारी खेली. इस दौरान रोहित के बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकले थे. इससे पहले पर्थ वनडे में रोहित महज 8 रन बनाकर आउट हो गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here