Chandigarh Airport को लेकर यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट को लेकर यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। बता दें कि शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, चंडीगढ़ पर रनवे के रखरखाव और मरम्मत कार्य के बावजूद उड़ानों का संचालन पूरी तरह बंद नहीं किया जाएगा। एयरपोर्ट प्रबंधन ने इस संबंध में नई अधिसूचना जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि काम और उड़ान दोनों समानांतर रूप से चलते रहेंगे।
दो चरणों में होगा रखरखाव कार्य
हवाई अड्डे के सीईओ अजय वर्मा ने बताया कि रनवे का रखरखाव कार्य 26 अक्टूबर से 18 नवंबर तक दो चरणों में पूरा किया जाएगा। बता दें कि, पहले चरण में, 26 अक्टूबर से 6 नवंबर तक रोज़ाना 7 घंटे के लिए रनवे पर काम होगा। दूसरे चरण में, 7 नवंबर से 18 नवंबर तक 18 घंटे तक मरम्मत का कार्य चलेगा।
इस दौरान रनवे 29 और 11 पर पॉलीमर मॉडिफाइड इमल्शन (Polymer Modified Emulsion) बिछाने का कार्य किया जाएगा, जिससे रनवे की मजबूती और सुरक्षा बढ़ेगी।
उड़ान सुविधा पर नहीं पड़ेगा असर
एयरपोर्ट प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया कि मरम्मत कार्य के दौरान उड़ानों का संचालन नियंत्रित समयावधि में जारी रहेगा। यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए एयरलाइनों को नए समयानुसार शेड्यूल समायोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
अवधि में 11 दिन की बढ़ोतरी
पहले जारी अधिसूचना के अनुसार, हवाई अड्डा 26 अक्टूबर से 7 नवंबर तक पूरी तरह बंद रहना था। हालांकि, अब संशोधित योजना के तहत नवीनीकरण की अवधि 11 दिन बढ़ा दी गई है ताकि काम गुणवत्तापूर्वक और बिना बाधा के पूरा किया जा सके।
यात्रियों को मिली राहत
नई अधिसूचना के बाद एयरलाइनों ने उन तिथियों के लिए टिकट बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ानों का समय प्रस्थान से पहले एयरलाइन की वेबसाइट या ग्राहक सेवा से अवश्य जांच लें।