Home Latest News Ludhiana के Gobind Nagar में नशा तस्कर भाई-बहन के घर पर चला...

Ludhiana के Gobind Nagar में नशा तस्कर भाई-बहन के घर पर चला पीला पंजा

7
0

थाना Shimlapuri  के अधीन इलाके में पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर नशा तस्कर भाई-बहन के घर पर पीला पंजा चलाया।

थाना Shimlapuri के अधीन इलाके में पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर नशा तस्कर भाई-बहन के घर पर पीला पंजा चलाया। यह घर गोबिंद नगर इलाके में आरोपी रॉबिट सिद्धू का था, जहां पर उसकी बहन और परिवार भी नशे का नैटवर्कचलाने का काम कर रहे थे। आरोपी और उसकी बहन के खिलाफ पहले ही नशा तस्करी के आठ मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसकी 9 लाख 42 हजार रुपए की प्रॉपर्टी को अटैच करवाकर उसके घर को गिराने की कार्रवाई की।

इस दौरान ADCP.-2 करणवीर सिंह, ACP . सतविंदर सिंह व थाना शिमलापुरी के एस.एच.ओ. जतिंदर कुमार मौजूद रहे। डीसीपी इन्वैस्टिगेशन हरपाल सिंह ने बताया कि आरोपी रॉबिट सिद्धू और उसकी बहन पहले से ही नशा तस्करी के आठ मामले दर्ज हैं। आरोपी और उसका परिवार मिलकर पिछले दस वर्षो से इलाके में नशे का नैटवर्कचला रहे थे, जिससे इलाके के लोग काफी परेशान थे। इसके बाद अब युद्ध नशे के विरूद्ध के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की प्रॉपर्टी को अटैच करवाकर उसके घर पर पीला पंजा चलवाने की कार्रवाई की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here