सांसद कंगना रनौत के खिलाफ बठिंडा की अदालत ने मानहानि मामले में आरोप तय कर दिए हैं।
अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ बठिंडा की अदालत ने मानहानि मामले में आरोप तय कर दिए हैं। इससे मामले की सुनवाई अब औपचारिक रूप से आगे बढ़ सकेगी। हालांकि, कोर्ट ने कंगना की व्यक्तिगत पेशी से छूट (एक्ज़ेम्प्शन) की अर्जी पर अभी कोई निर्णय नहीं दिया है। मामले की अगली सुनवाई 4 दिसंबर 2025 को होगी।
किसान आंदोलन की टिप्पणी से पनपा विवाद
यह मुकदमा किसान आंदोलन के दौरान कंगना द्वारा महिला किसानों को लेकर किए गए कथित आपत्तिजनक बयान के बाद दर्ज हुआ था। बठिंडा जिले के बहादुरगढ़ जंडियन गांव की एक बुजुर्ग महिला ने कंगना पर आरोप लगाया था कि उनकी टिप्पणी से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा।
पिछले महीने 27 अक्टूबर 2025 को कंगना रनौत को इस मामले में अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होना पड़ा था, जिसके बाद अब अदालत ने औपचारिक रूप से आरोप तय कर सुनवाई की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है।