Home Latest News पंजाब में बच्चों की लग गई मौज, December में इतने दिन बंद...

पंजाब में बच्चों की लग गई मौज, December में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

9
0

दिसंबर का महीने शुरू होने वाला है और ठंड अपना कहर दिखाने लगी है।

दिसंबर का महीने शुरू होने वाला है और ठंड अपना कहर दिखाने लगी है। दिसंबर में पंजाब के स्कूलों में छुट्टियों की भरमार रहने वाली है। पंजाब में हर साल दिसंबर के आखिरी सप्ताह में विंटर ब्रेक होती है इसके अलावा अन्य छुट्टियां भी आ रही है।
आपको बता दें कि इस महीने 7 दिसंबर (रविवार), 13 दिसंबर (दूसरा शनिवार), 14 दिसंबर (रविवार) 21 दिसंबर (रविवार), 25 दिसंबर को क्रिसमस, 25 और 26 दिसंबर को शहीदी सभा के चलते आरकक्षित छुट्टी, 27 दिसंबर को शहीदी सभा के चलते छुट्टी और 28 दिसंबर (रविवार) की छुट्टी रहेगी। वहीं पंजाब में आमतौर पर 25 दिसंबर से एक सप्ताह की विंटर ब्रेक शुरू हो जाती है। हालांकि ठंड बढ़ने के कारण विंटर ब्रेक का ऐलान जल्दी किया जा सकता है। कुल मिलाकर दिसंबर महीने में छुट्टियों की भरमार रहने वाली है।
PunjabKesari
PunjabKesari

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here