Home Latest News Jalandhar में पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी हुआ...

Jalandhar में पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी हुआ बरामद

6
0

 जालंधर से एक बड़ी ख़बर सामने आई है।

जहां जालंधर में एक पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक रणजीत सिंह लुधियाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी के रूप में तैनात था। बता दें कि आज सुबह जब रणजीत ड्यूटी जाने के लिए कमरे से बाहर नहीं आया तो परिवार के लोगों को शक हुआ। उन्होंने तुरंत उसके कमरे का दरवाजा खोला जिससे बाद सभी दंग रह गए। दरअसल उन्हें रणजीत फंदे पर लटका हुआ मिला। वहीं परिजन को रणजीत के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
घटना की जानकारी मिलते ही मेहितपुर पुलिस ने मौके पर पहुंची और आगे की जांच शुरू की। पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर लिया है। हांलाकि अभी यह सामने नहीं आया कि इस नोट क्या लिखा हुआ है। वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मी ने पारिवारिक कारणों से सुसाइड किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here