पंजाब के जालंधर से एक झकझोर देने वाली खबर सामने आई है।
जालंधर के अंतर्गत पड़ते थाना फिल्लौर में कुवैत से लौटे एक 35 वर्षीय युवक के खिलाफ रेप, अपहरण और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। चौकी इंचार्ज ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी युवक जालंधर के साथ लगते जिले होशियारपुर का रहने वाला है। आरोपी की तलाश जारी है और इसके लिए एक विशेष टीम गठित करके रेड की जा रही है। फिलहाल पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है।
मनाली ले गया था आरोपी
पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 19 नवंबर को उसके फूफा जो कुछ समय पहले ही कुवैत से लौटा है वह उसे अपनी कार में घुमाने के लिए मनाली ले गया था। वहां फूफा ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद उसे धमकी भी दी कि अगर उसने किसी को कुछ भी बताया तो वह उसे जान से मार देगा। उस समय तो वह डर गई थी लेकिन बार-बार परेशान किए जाने पर उसने अपने परिवार को सारी बात बता दी। जांच में सामने आया है की पीड़िता की उम्र 23 साल है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।