लोकसभा के शीतकालीन सत्र में बुधवार का दिन काफी गर्म रहा।
बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने EVM छेड़छाड़ के आरोपों पर विपक्ष को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि विपक्ष चुनाव हारने के बाद लोगों को गुमराह कर रहा है और बिना सबूत “वोट चोरी” की राजनीति कर रहा है।
मोदी EVM नहीं, लोगों के दिल हैक करते हैं: कंगना रनौत
कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत मशीनों की वजह से नहीं, बल्कि जनता के भरोसे से होती है। उन्होंने कहा, “PM मोदी EVM हैक नहीं करते, वे लोगों के दिल हैक करते हैं। उनका जनादेश जनता का प्यार है।” कंगना का कहना था कि बार-बार EVM पर आरोप लगाना लोगों के फैसले को गलत साबित करने की कोशिश है।
सदन में हंगामे को बताया विपक्ष की “जानबूझकर की गई रणनीति”
मंडी से सांसद कंगना रनौत ने सदन में लगातार हो रहे हंगामे पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि विपक्ष हर दिन शोर-शराबा करता है, जिससे सदन ठीक से चल नहीं पाता। उन्होंने कहा, “हम नए सांसद यहां जनता की बात रखने आते हैं, लेकिन विपक्ष पहले दिन से तमाशे कर रहा है।” उन्होंने बताया कि कुछ ही दिन सदन की कार्यवाही सुचारू चली, बाकी दिन केवल हंगामा हुआ।
वेल में उतरकर डराते-धमकाते हैं: कंगना का आरोप
कंगना ने कहा कि विपक्ष के कुछ सांसद व्यवहार की सारी सीमाएं पार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “विपक्ष वेल में आकर धक्का-मुक्की करता है, बदतमीजी करता है। इनकी हरकतें देखकर दिल दहल जाता है।”
राहुल गांधी पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप
कंगना ने राहुल गांधी द्वारा संसद में दिखाई गई एक विदेशी महिला की फोटो पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि उस महिला का भारत या हरियाणा चुनाव से कोई संबंध नहीं है। कंगना ने कहा, “एक महिला होने के नाते समझ सकती हूं कि कैसा लगता है जब कोई आपका नाम बेवजह घसीटे। राहुल गांधी महिलाओं का अपमान करते हैं।” उन्होंने आगे मोदी सरकार की योजनाओं (गैस सिलेंडर, शौचालय आदि) का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम हमेशा महिलाओं के लिए सोचते हैं।
‘इंदिरा गांधी बनाम राज नारायण’ केस का उदाहरण
कंगना ने कहा कि विपक्ष इतिहास भूल गया है। उन्होंने याद दिलाया कि 1970 के दशक में राज नारायण ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर चुनाव में धांधली के आरोप लगाए थे और अदालत ने भी उन आरोपों को माना था। कंगना के अनुसार “आज वही विपक्ष बिना सबूत EVM पर आरोप लगा रहा है, जैसे इंदिरा गांधी के समय वोट चोरी का मामला सामने आया था।”