कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान गोली मारकर की गई थी हत्या
मोहाली के सोहाना में एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान बोलेरो गाड़ी में सवार अज्ञात बदमाशों ने इस टूर्नामेंट के प्रमोटर और मशहूर कबड्डी खिलाड़ी राणा बलचौरिया पर फायरिंग की और फरार हो गए। राणा बलचौरिया को गंभीर हालत में फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस कबड्डी कप में सिंगर मनकीरत औलख को भी आना था। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही इस घटना को अंजाम दे दिया गया। जानकारी के मुताबिक, बदमाश फोटो खींचने के बहाने राणा के पास पहुंचे, पहले उनकी फोटो खींची और उसके बाद उनके सिर में गोली मारकर फरार हो गए।
गौरतलब है कि राणा बलचौरिया हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के एक शाही परिवार के नौजवान थे और पंजाब के नवांशहर के बलचौर में बसे थे। खास बात यह है कि उन्होंने 11 दिन पहले ही लव मैरिज की थी।